Saturday, July 12
FIFA Club World Cup: पीएसजी की टीम रियल मैड्रिड की टीम को 4-0 से हराकर फीफा क्लब विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है। इसके अलावा इसी साल यूएफा चैंपियंस लीग जीतने वाली पीएसजी की टीम ने रियल मैड्रिड को पूरे मैच में वापसी करने का मौका नहीं दिया। इस मैच में अपनी टीम के लिए रुईज ने छठे और 24वें मिनट में दो गोल दागे। इसके अलावा डेम्बेले और रामोस ने भी एक-एक गोल किया।

फीफा क्लब विश्व कप के फाइनल में पहुंची पीएसजी :-

पीएसजी की फुटबॉल टीम फीफा क्लब विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है। क्यूंकि उसने सेमीफाइनल मैच में स्पेन की दिग्गज फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड को 4-0 से हरा दिया है। वहीं इस मैच में पीएसजी के लिए फैबियन रुईज ने सबसे ज्यादा दो गोल दागे।
PSG football team
इसके अलावा चेल्सी ने भी फ्लूमिनेंस को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। अब यह फाइनल मैच  ईस्ट रदरफोर्ड के मेटलाइफ स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा यह यह मैच भारतीय समयानुसार 14 जुलाई को रात साढ़े 12 बजे शुरू होगा।

पीएसजी टीम ने दर्ज की एकतरफा जीत :-

इसी वर्ष यूएफा चैंपियंस लीग जीतने वाली पीएसजी की टीम ने रियल मैड्रिड को पूरे मैच में वापसी करने का कोई भी मौका नहीं दिया था। क्यूंकि पीएसजी की टीम ने शुरू में ही स्पैनिश जायंट्स पर अपनी पकड़ बना ली थी। इसके चलते हुए मैच के छठे मिनट में ही रुईज ने गोल दाग कर पीएसजी को 1-0 की बढ़त दिला दी।
Dembele
इसके बाद फिर डेम्बेले ने मैच के नौवें मिनट में गोल दाग कर अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। इसके बाद मैच के शुरुआती 10 मिनट में ही दो गोल खाने के बाद रियल मैड्रिड की टीम अचंभित हो गई। इसके बाद रियल मैड्रिड की टीम ने आक्रमण करने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने इस दौरान कई मौके गंवाए। इसके बाद रुईज ने फिर 24वें मिनट में गोल दाग कर पीएसजी को 3-0 से आगे कर दिया।
PSG football team
इसके चलते हुए खेल के हाफ टाइम तक पीएसजी की टीम 3-0 से आगे रही। वहीं फिर हाफ टाइम के बाद पीएसजी की टीम ने डिफेंस पर ज्यादा ध्यान दिया। इसके बाद मैड्रिड की टीम चाह कर भी कुछ नहीं कर पाई। क्यूंकि खेल के 87वें मिनट में गोंकालो रामोस ने अपनी टीम के लिए एक और गोल दाग दिया। इसके चलते हुए पीएसजी की टीम 4-0 से आगे हो गई। इसके चलते हुए पीएसजी टीम की जीत भी लगभग पक्की हो गई।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version