FIFA Club World Cup: पीएसजी की टीम रियल मैड्रिड की टीम को 4-0 से हराकर फीफा क्लब विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है। इसके अलावा इसी साल यूएफा चैंपियंस लीग जीतने वाली पीएसजी की टीम ने रियल मैड्रिड को पूरे मैच में वापसी करने का मौका नहीं दिया। इस मैच में अपनी टीम के लिए रुईज ने छठे और 24वें मिनट में दो गोल दागे। इसके अलावा डेम्बेले और रामोस ने भी एक-एक गोल किया।
फीफा क्लब विश्व कप के फाइनल में पहुंची पीएसजी :-
पीएसजी की फुटबॉल टीम फीफा क्लब विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है। क्यूंकि उसने सेमीफाइनल मैच में स्पेन की दिग्गज फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड को 4-0 से हरा दिया है। वहीं इस मैच में पीएसजी के लिए फैबियन रुईज ने सबसे ज्यादा दो गोल दागे।
इसके अलावा चेल्सी ने भी फ्लूमिनेंस को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। अब यह फाइनल मैच ईस्ट रदरफोर्ड के मेटलाइफ स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा यह यह मैच भारतीय समयानुसार 14 जुलाई को रात साढ़े 12 बजे शुरू होगा।
पीएसजी टीम ने दर्ज की एकतरफा जीत :-
इसी वर्ष यूएफा चैंपियंस लीग जीतने वाली पीएसजी की टीम ने रियल मैड्रिड को पूरे मैच में वापसी करने का कोई भी मौका नहीं दिया था। क्यूंकि पीएसजी की टीम ने शुरू में ही स्पैनिश जायंट्स पर अपनी पकड़ बना ली थी। इसके चलते हुए मैच के छठे मिनट में ही रुईज ने गोल दाग कर पीएसजी को 1-0 की बढ़त दिला दी।
इसके बाद फिर डेम्बेले ने मैच के नौवें मिनट में गोल दाग कर अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। इसके बाद मैच के शुरुआती 10 मिनट में ही दो गोल खाने के बाद रियल मैड्रिड की टीम अचंभित हो गई। इसके बाद रियल मैड्रिड की टीम ने आक्रमण करने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने इस दौरान कई मौके गंवाए। इसके बाद रुईज ने फिर 24वें मिनट में गोल दाग कर पीएसजी को 3-0 से आगे कर दिया।
इसके चलते हुए खेल के हाफ टाइम तक पीएसजी की टीम 3-0 से आगे रही। वहीं फिर हाफ टाइम के बाद पीएसजी की टीम ने डिफेंस पर ज्यादा ध्यान दिया। इसके बाद मैड्रिड की टीम चाह कर भी कुछ नहीं कर पाई। क्यूंकि खेल के 87वें मिनट में गोंकालो रामोस ने अपनी टीम के लिए एक और गोल दाग दिया। इसके चलते हुए पीएसजी की टीम 4-0 से आगे हो गई। इसके चलते हुए पीएसजी टीम की जीत भी लगभग पक्की हो गई।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।