Saturday, July 12

IND vs SA, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 में आज फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच में खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर होने वाला है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार आज रत 8 बजे से खेला जाने वाला है।

T20 WORLD CUP 2024 इस मेगा टूर्नामेंट में ये दोनों ही टीमें अभी तक अपना एक भी मुकाबला नहीं हारी है। इन दोनों ही टीमों ने बिना हारे ही इस फाइनल तक का सफर तय किया है। तभी तो आज के दिन इस फाइनल मुकाबले में इन दोनों ही टीमों के बीच होने वाला मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। लेकिन अब भारतीय टीम को इसके लिए पहले दक्षिण अफ्रीका के इन तीन खिलाड़ियों से काफी सावधान रहने की जरुरत है। आइये जानते है कौन है वो तीन खिलाड़ी।

T20 WORLD CUP 2024 कगिसो रबाडा :-

T20 WORLD CUP 2024 इस टी 20 विश्व कप 2024 में अभी तक दक्षिण अफ्रीका के लिए उनके सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने इस टूर्नामेंट में काफी शानदार खेल दिखाया है। तभी तो भारतीय टीम के लिए आज के इस फाइनल मुकाबले में कगिसो रबाडा की गेंदबाजी सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकती है। और उनकी इस टूर्नामेंट में लय भी काफी अच्छी रही है। ऐसे में अब इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को इस अफ्रीकी तेज गेंदबाज से काफी संभलकर रहना होगा।

T20 WORLD CUP 2024 केशव महाराज :-

T20 WORLD CUP 2024 इस टी 20 विश्व कप 2024 में अभी तक दक्षिण अफ्रीका के लिए स्पिन गेंदबाजी में उनके अनुभवी स्पिन गेंदबाज केशव महाराज भी अच्छी फॉर्म में दिख रहे है। अगर आज इस पिच से स्पिनर्स को मदद मिलती है तो केशव महाराज भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते है। वहीं भारतीय टीम की जीत में स्पिन गेंदबाज केशव महाराज की फिरकी बड़ा रोड़ा साबित होगी।

T20 WORLD CUP 2024 एडेन मार्कराम :-

T20 WORLD CUP 2024 इस टी 20 विश्व कप 2024 में अभी तक दक्षिण अफ्रीका के लिए बल्लेबाजी में उनके कप्तान एडेन मार्कराम का बहुत ही बड़ा रोल रहा है। इस समय एडेन मार्कराम इस टी 20 विश्व कप में काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे है। तभी तो भारतीय टीम के लिए इस फाइनल मुकाबले में अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम अपनी बल्लेबाजी से सिरदर्द पैदा कर सकते है। क्यूंकि अफ्रीका का यह कप्तान स्पिन गेंदबाजी को काफी अच्छी तरह से खेलने में माहिर है। अगर इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम एडेन मार्कराम का विकेट जल्दी नहीं लेती है तो वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते है।

ये भी पढ़ें: आज के फाइनल मुकाबले में कौन तोड़ेंगे रिकॉर्ड गेंदबाज या बल्लेबाज, जानिए कैसी रहेगी बारबाडोस की पिच रिपोर्ट ?

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version