Paris Olympic 2024: 11 Year Old Athlete Created History in Paris Olympics, Broke Many Years Old Record
पेरिस ओलंपिक के इस महाकुंभ में सबसे कम उम्र की एथलीट के तौर पर हिस्सा लेने वाली इस खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी दर्शकों को हैरान करके रख दिया है।
पेरिस ओलंपिक 2024 में सबसे यूवा एथलीट के तौर पर भाग लेने वाली एथलीट की परफोर्मेंस देख कर दर्शक दंग रह गए हैं। सिर्फ 11 वर्ष की कम आयु में इस स्केटबॉर्डर ने 92 सालों के रिकॉर्ड को ब्रेक कर सनसनी मचा दी है। इस एथलीट का नाम झेंग हाओहाओ (Zheng Haohao) है।

झेंग ने मंगलवार को स्केटपार्क में अपनी शुरूआती तीन रन में 69.19 का स्कोर बनाया है, बता दें कि झेंग न केवल इस बार के ओलंपिक में सबसे कम उम्र की एथलीट हैं।
बल्कि चीन की ओर से रिप्रजेंट करने वाली अब तक की सबसे यूवा खिलाड़ी हैं। इस ओलंपिक में सबसे ज्यादा उम्र वाले एथलीट मैरी हैना से 58 साल छोटी हैं। ऑस्ट्रेलिया की घुड़सवार मैरी हैना की उम्र 69 साल है।
ओलंपिक में कार्लोस फ्रंट सबसे कम उम्र के एथलीट

ओलंपिक में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के एथलीट की बात करें तो स्पेन के एथलीट कार्लोस फ्रंट का नाम आता है। जो साल 1992 में बार्सिलोना में हुए ओलंपिक गेम्स में खेले थे, इस तरह से वह पिछले 92 सालों के ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली सबसे कम उम्र की एथलीट बन गई हैं। झेंग को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब बातें हों रही है
इंस्टाग्राम पर यूजर द्वारा कही गई बात :
“यूजर ने लिखा कि मै अब तक समझ रहा था कि ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 16 साल होनी ही चाहिए लेकिन मै यह जानकर हैरान हूँ की कुछ ऐसा भी होता है। अब मुझे मालूम हुआ कि किसी भी टैलेंट के आगे उम्र की कोई औकात नही है झेंग आप महान हो, ऐसे ही अपने प्रदर्शन को निरंतर बनाए रखिएगा”।
वहीं, इतना अटेन्सन मिलने के बाद भी झेंग का फोकस अपने खेल पर बना हुआ है। उनका कहना है कि मै खुद पर दबाव नही बनाना चाहती हूं। मै केवल पेरिस ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना चाहती हूं।

झेंग के द्वारा इंटरव्यू में कही गई बातें
इस यूवा स्केटबोर्ड का कहना है कि “मै अपने स्किल्स से हर उम्र के लोगों को इंस्पायर करना चाहती हूं। मै दुनिया को बताना चाहती हूं कि भले ही मेरी उम्र कम है लेकिन मै शानदार स्केटिंग कर सकती हूं”।
झेंग ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने स्केटबोर्डिंग करना इसलिए शुरू किया था क्योंकि मै नए दोस्त बनाना चाहती थी। साल 2021 में 9 साल की उम्र में चीन के गुआंगडोंग में हुए नेशनल गेम्स में भी झेंग ने हिस्सा लिया था और वह 14वें स्थान पर रही थी।

झेंग की कोच वेई नाईझांग ने कहा कि उसकी उम्र बहुत कम है लेकिन स्केटबोर्डिंग पर वह बहुत फोकस्ड है। बता दें कि झेंग का जन्म लंदन ओलंपिक 2012 के समापन समारोह से एक दिन पहले हुआ था।
यह भी पढ़ें:-Simone Biles का पेरिस ओलंपिक से सफ़र हुआ समाप्त, जानिए कौन हैं स्टार जिमनास्ट

