Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को हराकर ब्रांज मेडल जीत लिया है। इस बार भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाया है। इस बार भारतीय टीम ने इस पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने देश भारत को चौथा मेडल भी दिला दिया है।

Paris Olympics 2024 वहीं वीरवार को हुए ब्रांज मेडल मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हरा दिया। इस जीत के बाद भारतीय टीम को करोड़ों देशवासियों ने बधाई दी। इससे पहले भारतीय टीम ओलंपिक में लगातार मिल रही निराशा से हताश हो चुकी थी। इस बार भी भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दूसरे ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीता है। इसके बाद भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय टीम को फोन कर बधाई दी।
Paris Olympics 2024 पीएम मोदी ने भारतीय टीम से क्या कहा :-
Paris Olympics 2024 इस मुकाबले में जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, “आप सभी को बहुत-बहुत बधाई है। आप सभी ने भारत को गौरवान्वित किया है। यहां पर जीत हासिल करते हुए आप सभी ने ओलंपिक में हार के सिलसिले को भी तोड़ा है। अब मुझे पूरा विश्ववास है कि आप सभी भारत में हॉकी के सुनहरे दौर को वापस लाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

Paris Olympics 2024 आपकी यह जीत कौशल, दृढ़ता और टीम भावना की जीत है। इस जीत के साथ ही इस खेल में युवाओं में और लोकप्रियता बढ़ेगी। इस जीत के बाद बात करते हुए पीएम मोदी ने कप्तान हरमनप्रीत को सरपंच साब कहकर संबोधित किया था इसके अलावा उन्होंने गोलकीपर श्रीजेश के योगदान की भी काफी प्रशंसा की थी।
Paris Olympics 2024 पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का सफर :-
Paris Olympics 2024 पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम का सफर काफी शानदार रहा है। इस बार इस ओलंपिक में ब्रांज मेडल तक के सफर में भारतीय हॉकी टीम केवल 2 ही मुकाबले हारी थी। इसमें सेमीफाइनल में जर्मनी से मिली हार भी शामिल है। अगर इस बार भारतीय हॉकी टीम अपना सेमीफाइनल का मुकाबला जीत जाती तो उनका 44 साल बाद गोल्ड मेडल जीतने का सपना पूरा हो सकता था।

Paris Olympics 2024 लेकिन इस मुकाबले में भारतीय टीम जर्मनी के हाथों हार गई थी। अब इसके बाद भारतीय टीम को गोल्ड के लिए अगले ओलंपिक का इंतजार करना पड़ेगा। इस बार इस ओलंपिक में भारतीय टीम ने जर्मनी के अलावा सिर्फ बेल्जियम के खिलाफ अपना मैच गंवाया था। वहीं इसके अलावा भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ग्रेट ब्रिटेन और स्पेन जैसी टीमों के खिलाफ जीत हासिल है। इस बार भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े हीरो कप्तान हरमनप्रीत रहे है जिन्होंने टीम के लिए कुल 11 गोल किए।

