Paris Olympics 2024: India Mens Hockey Team gives a crushing defeat to Australia, registers historic victory after 52 years
भारतीय पुरूष हॉकी टीम (India Mens Hockey Team) ने शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) हॉकी पूल बी के अपने अंतिम मैच में टोक्यो ओलंपिक 2020 सिल्वर मेडल विजेता और वर्ल्ड नंबर 4 ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया। बता दें कि, भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने 1972 के म्यूनिख ओलंपिक के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला खेला था। उन्होंने 52 सालों बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की है।
इस मुकाबले में, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 2 शानदार गोल दागे। उन्होंने पेनल्टी कॉर्नर मिलने के बाद अपने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदला। उनके अलावा, अभिषेक ने भी एक गोल लगाया। ऑस्ट्रेलिया की और से थॉमस क्रैग और ब्लेक गोवर्स ने एक-एक गोल दागे।
Paris Olympics 2024: ऐसा रहा India Hockey Team vs Australia Hockey Team के मैच का हाल
मैच के बारे में अधिक बात करें तो, दोनों टीमें पहले क्वार्टर में गोल दागने के लिए कड़ा संघर्ष करती रहीं, लेकिन कोई भी टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। हालाँकि, पहले क्वार्टर में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Hockey Team) ने भारतीय पोस्ट पर कुछ मौके जरुर बनाए, लेकिन गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने उनकी कोशिशों को नाकाम कर दिया।
इसके बाद, दूसरे क्वार्टर में भारत ने 2-0 की बढ़त बनाकर शानदार शुरुआत की। अभिषेक ने 12वें मिनट में ओपन प्ले के ज़रिए शानदार गोल किया, जबकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 13वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। हालाँकि, मैच के 25वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिलने के चलते ऑस्ट्रेलिया के थॉमस क्रेग ने एक गोल दाग दिया और भारत को चिंता में डाल दिया।
तीसरे क्वार्टर में कप्तान हरमनप्रीत ने एक शानदार वीडियो रेफरल लिया, जिसके चलते वह पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलने में कामयाब हो गए और भारत नको 3-1 से बढ़त बनाई। इस तरह से, भारतीय कप्तान ने इस मैच में अपना दूसरा और इस ओलंपिक में अपना छठा गोल दागा। दरअसल, हरमनप्रीत की ड्रैग-फ्लिक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फ्लिन ओगिल्वी के पैर पर लगी थी, लेकिन रेफरी इसे देख नहीं पाए थे, जिसके कारण रिव्यू लिया गया था।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम क्वार्टर में भारत को कड़ी टक्कर दी। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्लेक गोवर्स ने पेनल्टी स्ट्रोक से गोल करके भारत को दारा दिया था, लेकिन भारत ने अपना संयम बनाए रखा और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया कोई कोई गोल नहीं करने दिया।
इस मैच से पहले ही भारतीय पुरुष हॉकी टीम (India Mens Hockey Team) ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने से पहले आयरलैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी और 2016 में रियो ओलंपिक हॉकी की गोल्ड मेडलिस्ट अर्जेंटीना के खिलाफ ड्रॉ खेला था। बता दें कि, पेरिस ओलंपिक 2024 हॉकी का क्वार्टरफाइनल मुकाबला 04 अगस्त को खेला जाएगा।