Paris Olympics 2024: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एचसस प्रणय ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना विजयी अभियान जारी रखा है। इस मुकाबले में प्रणय ने पुरुषों के सिंगल्स के राउंड ऑफ 32 मैच में वियतनाम के बैडमिंटन खिलाड़ी को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

image source : X

Paris Olympics 2024 इस मुकाबले में प्रणय ने वियतनाम के ले डुक फात को 16-21, 21-11 और 21-12 के साथ हराया है। इस जीत के साथ ही भारत को एक बड़ा झटका भी लगा है। क्यूंकि अब इसके बाद ही अब भारत के ये दोनों खिलाड़ी लक्ष्य सेन व एचएस प्रणय अगले मुकाबले में आमने-सामने होने वाले है। वहीं अब इस मुकाबले में खेलने के साथ ही एक का बाहर होना तय है।

Paris Olympics 2024 पहले गेम में प्रणय को मिली हार :-

iamge source : X

Paris Olympics 2024 अपने दूसरे मुकाबले में खेलते हुए एचएस प्रणय ने पहले गेम का पहला अंक लेकर अपना खाता खोला था। लेकिन फिर इसके बाद जब एक समय स्कोर 8-6 था तो तब वियतनाम के शटलर ने लगातार पांच अंक लेकर स्कोर को 9 – 10 कर दिया। और अंत तक उन्होंने बढ़त हासिल करते हुए इस पहले गेम को 21-16 से प्रणय से जीत लिया।

Paris Olympics 2024 दूसरे गेम से प्रणय ने किया पलटवार :-

image source : X

Paris Olympics 2024 इसके बाद फिर दूसरे गेम में प्रणय ने वापसी की और लगातार चार अंक हासिल करके स्कोर 4-0 कर दिया। इस गेम में जब 16-11 का स्कोर हुआ तो प्रणय ने लगातार पांच अंक फिर से हासिल करके दूसरे गेम को 21-11 से अपने नाम कर लिया। इसके बाद तीसरे गेम में भी प्रणय ने फिर से अच्छा खेल दिखाया। इस गेम में जब स्कोर 8-8 की बराबरी पर था तो तभी लगातार चार अंक लेकर बढ़त बनाई और अंत में 21-12 से गेम को अपने नाम करने के साथ प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।

Paris Olympics 2024 लक्ष्य सेन से कब होगा मुकाबला :-

Paris Olympics 2024 अब अगर भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय की बात करें तो उन्होंने ग्रुप के में अपने पहले मुकाबले में जर्मनी के फाबियान को 21-18 और 21-12 से हराया था। अब इस मुकाबले में जीत के बाद प्रणय का सामना अपने हमवतन लक्ष्य सेन से दो अगस्त को होने वाला है।

Paris Olympics 2024 प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन :-

image spurce : X

Paris Olympics 2024 वहीं बैडमिंटन में 31 जुलाई के दिन भारत के लक्ष्य सेन का भी विजयी अभियान जारी रहा। उन्होंने दुनिया के नंबर तीन रैंक के खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टि को सीधे दो गेम में 21-18, 21-12 से हराया था। इस जीत के साथ ही लक्ष्य सेन ने प्री-क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बना ली है।

ये भी पढ़ें: 2 अगस्त से भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आगाज, जानें कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version