Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान अमन सहरावत अपना सेमीफाइनल का मुकाबला हार गए है। इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में उनको 57 किग्रा फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के शीर्ष खिलाड़ी रेई हिगुची ने हराया है। तभी तो उनकी इस हार के चलते हुए अब उनका पहली बार में ही गोल्ड मेडल जीतने का सपना भी टूट गया है।

Paris Olympics 2024 अभी भी इस भारतीय युवा पहलवान के पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है। सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बाद अब अमन कांस्य पदक के लिए मैदान में उतरेंगे। इससे पहले इस युवा भारतीय पहलवान ने अपने पहले ही राउंड में अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ दो बड़ी जीत के बाद फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें जगाई थीं।

Paris Olympics 2024 इस सेमीफाइनल मुकाबले में अमन साल 2016 के रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता जापान के 28 वर्षीय हिगुची के सामने नहीं टिक सके। इस अहम मुकाबले में जापानी खिलाड़ी ने इस भारतीय युवा पहलवान को तकनीकी श्रेष्ठता के साथ केवल दो मिनट में 10-0 से हरा दिया था। जिसके चलते हुए अब इस जापानी खिलाड़ी ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
Paris Olympics 2024 जापानी पहलवान के सामने नहीं टिक सके अमन :-
पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के रेई हिगुची ने काफी अच्छा खेल दिखाया। इस मुकाबले के पहले कुछ ही सेकंड में ही उन्होंने अमन के पैरों पर हमला कर 4-0 की बढ़त ले ली। इससे पहले हुए साल 2022 में बेलग्रेड में 61 किग्रा वर्ग में पूर्व विश्व चैंपियन जापानी खिलाड़ी ने ही भारतीय खिलाड़ी पर अपना दबदबा बनाए रखा।

Paris Olympics 2024 इस मुकाबले में रेई हिगुची ने अमन के पैरों को निशाना बनाया और नियमित थ्रो डाउन के जरिए आसानी से छह और अंक हासिल कर मुकाबला ही समाप्त कर दिया। इस मुकाबले से पहले अमन ने देश की उम्मीदों को फिर से जगाते हुए अल्बानिया के पूर्व विश्व चैंपियन जेलिमखान अबकारोव को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।
Paris Olympics 2024 दूसरे राउंड में अमन का शानदार प्रदर्शन :-
Paris Olympics 2024 भारतीय युवा खिलाड़ी अमन ने दूसरे राउंड में अबकारोव के साथ खेलते हुए शानदार फॉर्म दिखाया था। इस मुकाबले के दूसरे राउंड में अमन ने प्रतिद्वंद्वी के पैरों को लॉक किया और उसे कई बार पलटाकर लगातार आठ अंक अर्जित किए। जिसके चलते हुए अमन ने 12-0 की जीत सुनिश्चित की।

Paris Olympics 2024 इस मुकाबले की शुरुआत अमन द्वारा एक निष्क्रियता अंक अर्जित करने से हुई थी क्यूंकि उनके अल्बानियाई प्रतिद्वंद्वी ने कोई भी आक्रामक कदम नहीं उठाया था। इसके बाद कुछ ही क्षणों के बाद भारतीय खिलाड़ी ने बाएं पैर पर पकड़ बनाकर दो और अंक अर्जित किए। तभी तो अमन ने राउंड 1 के अंत में 3-0 की बढ़त बनाकर अपना प्रभुत्व दिखाया।
Paris Olympics 2024 कांस्य पदक के लिए लड़ेंगे अमन सहरावत :-
Paris Olympics 2024 भारतीय युवा पहलवान अमन ने दूसरे राउंड में शानदार प्रदर्शन किया था। इस मुकाबले में अल्बानिया के खिलाडी के खिलाफ भारतीय युवा पहलवान की शानदार चपलता देखने को मिली। क्यूंकि इस मुकाबले में उन्होंने बाएं पैर पर हमला करके उसे नीचे गिरा दिया था।

Paris Olympics 2024 इसके बाद अमन ने पैर में फीता लगाकर अल्बानियाई खिलाड़ी को कई बार घुमाया। जिसके चलते हुए यह मुकाबला दो मिनट से अधिक समय पहले ही समाप्त हो गया। इसके अलावा इस मुकाबले में अबकारोव ने अमन को दिए गए अंतिम दो अंकों पर रेफरल लिया था लेकिन रेफरी ने भी भारतीय के पक्ष में फैसला सुनाया और फिर इसके बाद अमन को एक अंक और मिल गया। सेमीफाइनल के मुकाबले में हर के बाद अब उनका ब्रॉन्ज के लिए मुकाबला प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज़ से होगा।
ये भी पढ़ें: जानिए 9 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 में कैसा रहने वाला है भारत का शेड्यूल

