Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लक्ष्य सेन ने अपनी जीत के सफर को जारी रखा है। इस दूसरे मुकाबले में लक्ष्य ने अपने ग्रुप L में लगातार दूसरे मुकाबले में जीत हासिल की है। इस मुकाबले में दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने बेल्जियम के जूलियन कैराग्गी को सीधे गेम्स में 21-19 और 21-14 से हरा दिया।

Paris Olympics 2024 इससे पहले भारत के लक्ष्य सेन ने ग्रुप राउंड में अपने पहले मुकाबले में केविन कॉर्डन को हराया था। लेकिन इस मैच को जीतने का लक्ष्य को कोई फायदा नहीं हुआ था। अब ऐसा क्यों हुआ था इसके बारे में आगे जानेंगे। फिलहाल पहले इस मुकाबले के बारे में जान लेते है।
Paris Olympics 2024 लक्ष्य सेन ने जूलियन कैराग्गी को सीधे सेटों में हराया :-
Paris Olympics 2024 इस दूसरे मुकाबले में कैराग्गी के खिलाफ शुरू में लक्ष्य थोड़े असहज दिखाई दिए थे। क्यूंकि इस मुकाबले में जूलियन कैराग्गी ने अपने तेज शॉट्स के जरिए खेल में अधिकतर समय बढ़त बनाए रखी थी। लेकिन इसके बावजूद भी लक्ष्य सेन ने अपनी हिम्मत नहीं हारी। वहीं गेम पहले 18-18 और फिर 19-19 से बराबर हुआ था।
Paris Olympics 2024 लेकिन इसके बाद लक्ष्य ने शानदार खेल दिखाते हुए गेम को 21-19 से अपने नाम कर लिया। फिर इसके बाद लक्ष्य दूसरे गेम में शुरुआत से ही काफी कॉन्फिडेंट नजर आए। इस मुकाबले के दूसरे गेम में लक्ष्य ने काफी पावरफुल शॉट्स लगाए और थोड़ी देर में ही 11-4 की बढ़त हासिल कर ली।

Paris Olympics 2024 फिर इसके बाद जूलियन कैराग्गी ने मैच में वापसी की कोशिश की और गेम को 14-10 पर ले आए। इसके बाद फिर से लक्ष्य ने गेम में अपनी रफ़्तार को तेज किया और गेम को 21-13 से अपने नाम करते हुए मैच भी अपने नाम कर लिया।
Paris Olympics 2024 अब ओलंपिक में लक्ष्य का अगला मुकाबला इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से होगा। यह मुकाबला लक्ष्य सेन के लिए आसान नहीं होने वाला है। क्यूंकि जोनाथन क्रिस्टी BWF रैंकिंग में तीसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं अभी तक क्रिस्टी का लक्ष्य के खिलाफ मौजूद रिकॉर्ड 4-1 का रहा है।
Paris Olympics 2024 लक्ष्य सेन को एक मुकाबला ज्यादा खेलना पड़ेगा :-
Paris Olympics 2024 अब बात करते है भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के पहले मुकाबले की। लक्ष्य ने ग्रुप राउंड में अपने पहले मैच में केविन कॉर्डन को 21-8,22-20 से हराया था। इस मुकाबले में हर के बाद ही केविन ने पेरिस ओलंपिक से हटने का फैसला किया।

Paris Olympics 2024 उनके हटने की वजह भी इंजरी बताई गई थी। अब नतीजा ये रहा है कि उनके मैचेज़ के रिकॉर्ड को ग्रुप से हटा दिया गया है। इस रिकॉर्ड में लक्ष्य सेन वाला मैच भी शामिल था। इसके चलते हुए ही अब लक्ष्य को ग्रुप स्टेज में बाक़ियों की तुलना में एक मैच ज्यादा खेलना पड़ेगा।
Paris Olympics 2024 BWF के रूल नंबर 16.2.5 के बारे में जानिए :-
Paris Olympics 2024 अब लक्ष्य के साथ ऐसा क्यों हुआ इसके लिए आपको BWF के रूल नंबर 16.2.5 के बारे में जानना होगा। क्यूंकि इस नियम के मुताबिक, ‘अगर कोई खिलाड़ी बीमारी, चोट, डिस्क्वॉलिफिकेशन या किसी अन्य कारण से ग्रुप स्टेज के सभी मैच नहीं खेल पाता है, तो उनके सभी मैचेज़ के रिजल्ट को डिलीट कर दिया जाएगा. अगर कोई मैच के दौरान रिटायर होता है, तो यह नियम लागू नहीं होगा.’

Paris Olympics 2024 अब इस पेरिस ओलंपिक 2024 में यही नियम भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के लिए मुसीबत बन गया है। अब अगर अपने अगले मुकाबले में लक्ष्य जोनाथन क्रिस्टी को हरा देते हैं तो फिर लक्ष्य को राउंड ऑफ-16 में भारत के ही एचएस प्रणॉय का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: नोवाक जोकोविच ने मारी बाजी, राफेल नडाल दूसरे राउंड से हुए बाहर, टूटा ओलंपिक का सपना
1 Comment
Pingback: Paris Olympics 2024: चिराग-सात्विक की जोड़ी ने रचा इतिहास, ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली बनी पहली भा