Paris Olympics 2024: अविनाश साबले ने कई बार अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ कर बेहतर किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आठ मिनट 09.94 सेकंड है जो उन्होंने पिछले महीने की शुरुआत में पेरिस डायमंड लीग हासिल किया था। इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में अविनाश साबले ने इतिहास रचते हुए पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में जगह बना ली।

Paris Olympics 2024 अभी तक पेरिस में चल रहे ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स कोई भी बड़ा कारनामा नहीं दिखा सके है। इसी बीच अब पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज में भी भारत की तरफ से एक बड़ा कारनामा देखने को मिला है। भारत के एथलीट अविनाश साबले ने पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Paris Olympics 2024 इस तरह से अविनाश ओलंपिक के 3000 मीटर पुरुष स्टीपलचेज के फाइनल में जगह हासिल करने वाले पहले भारतीय एथलीट भी बन गए है। इस रेस में अभिनाश पांचवें नंबर पर रहे थे और क्वालीफाई किया। इसी बीच अविनाश साबले ने अपनी दूसरी हीट में 8 मिनट और 15.43 सेकेंड का टाइम लिया और खुद को नंबर 5 पर काबिज़ किया।

Paris Olympics 2024 वहीं इस हीट में मोरोक्को के मोहम्मद तिंडौफत ने 8 मिनट और 10.62 सेकेंड का समय निकाल कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। इस इवेंट में कुल तीन हीट हुईं और तीनों ही हीट में टॉप-5 पर आने वाले एथलीट्स ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इस तरह से इन तीनों हीट से कुल 15 एथलीट्स ने क्वालीफाई किया था।
Paris Olympics 2024 ऐसा रहा साबले का प्रदर्शन :-

Paris Olympics 2024 इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में अविनाश साबले ने अपनी रेस की शुरुआत तो काफी अच्छी तरह से की थी। इस रेस में पहले 1000 मीटर तक वह टॉप पर रहे थे। फिर उसके बाद 2000 मीटर पूरा करने के बाद वह तीसरे स्थान पर आ गए है। इस रेस में साबले ने 2000 मीटर को पार करने में 5 मिनट और 28.7 सेकेंड का समय लिया था। वहीं इसके बाद रेस पूरी करने तक वह पांचवें स्थान पर खिसक गए। इस तरह से उन्होंने पांचवें नंबर पर रहते हुए फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
Paris Olympics 2024 अपना बेस्ट नहीं हासिल कर सके :-
उससे पहले इस रेस में अविनाश साबले का बेस्ट 8 मिनट और 15.43 सेकेंड का रहा है। उन्होंने पिछले ही महीने हुई पेरिस डायमंड लीग में 8 मिनट और 09.91 सेकेंड में रेस खत्म की थी। इस बार ओलंपिक में फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए वह अपने बेस्ट स्कोर तक नहीं पहुंच पाए है।
Paris Olympics 2024 अब तक भारत जीत चुका हैं तीन मेडल :-
इस बार अभी तक पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के खाते में तीन मेडल आ चुके हैं। यहां पर गौर करने वाली बात ये है कि ये तीनों ही मेडल शूटिंग में मिले हैं। अब देखना यह है कि भारत का चौथा मेडल किस खेल में आता है।
ये भी पढ़ें: जानिए ग्यारहवें दिन पेरिस ओलिंपिक में कैसा रहने वाला है भारत का शेड्यूल ? देखें