Paris Paralympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के समाप्त होने बाद अब इसी स्थान पर आज 28 अगस्त से पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 (Paris Paralympics 2024) की शुरुआत हो रही है। इस बार भारत की तरफ से इन खेलों में 85 सदस्यों का भारतीय एथलीट दल हिस्सा लेने पेरिस गया है। इन पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाला यह भारत की तरफ से अब तक का सबसे बड़ा दल भी है। इस बार इन खेलों का आयोजन पेरिस में 28 अगस्त से लेकर 8 सितंबर तक होगा।
भारत के ये सभी एथलीट इस बार 12 अलग-अलग खेलों के इवेंट्स में हिस्सा लेने वाले है। क्यूंकि पिछली बार हुए टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में भारत की तरफ से 54 एथलीट का दल गया था। जिन्होंने उस समय शानदार खेल दिखाते हुए कुल 19 पदक जीते थे। इन जीते गए 19 पदकों में 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे। वहीं इसके अलावा पिछले पैरालंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले 5 एथलीटों में से चार पैरा एथलीट इस बार भी हिस्सा ले रहे हैं।
Paris Paralympics 2024 अवनी लेखरा से लेकर कृष्णा नागर पर रहेंगी सभी नजरें :-
पिछले पैरालंपिक खेलों में भारत की तरफ से गोल्ड मेडल जीतने वाले जितने भी पैरा एथलीट थे वो इस बार भी इन पैरालंपिक खेलों में हिस्सा ले रहे है। इनमें इस बार सुमित अंतिल (पैरा एथलेटिक्स), अवनी लेखरा (पैरा शूटिंग), कृष्णा नागर (पैरा-बैडमिंटन) और मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग) का नाम शामिल है। तभी तो इस बार भी भारत को इनसे उसी शानदार प्रदर्शन की फिर से उम्मीद है।
Paris Paralympics 2024 सुमित अंतिल और योगेश कथुनिया पर रहेगा दारोमदार :-
इस बार भी भारत को अपने स्टार भाला फेंक खिलाड़ी और मौजूदा स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल से एक बार फिर से उसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इसके अलावा चक्का फेंक प्रतियोगिता में योगेश कथुनिया ने पिछली बार रजत पदक जीता था।लेकिन इस बार उनसे इस प्रतियोगिता में भारत को स्वर्ण पदक की उम्मीद होगी।
वहीं इस बार ट्रैक और फील्ड स्पर्धाएं 30 अगस्त को स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में शुरू होंगी और 8 सितंबर तक चलेंगी। अब हम आपको पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पूरे शेड्यूल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें इवेंट्स का समय भारतीय समयानुसार है।
Paris Paralympics 2024 पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलेटिक्स का पूरा शेड्यूल :-
30 अगस्त, 2024 :-
13:30 – महिला डिस्कस थ्रो F55 फाइनल: करम ज्योति, साक्षी कसाना
14:00 – महिला 100 मीटर T35 राउंड 1: प्रीति पाल
16:39 – महिला 100 मीटर T35 फाइनल: प्रीति पाल (subject to qualification)
00:20 (31 अगस्त) – पुरुष शॉट पुट F37 फाइनल: मनु
31 अगस्त, 2024 :-
22:30 – पुरुष भाला फेंक F57 फाइनल: परवीन कुमार
1 सितंबर, 2024 :-
13:40 – महिला 1500 मीटर T11 राउंड 1: रक्षिता राजू
15:09 – पुरुष शॉट पुट F40 फाइनल: रवि रोंगाली
22:58 – पुरुष हाई जम्प टी47 फाइनल: राम पाल, निषाद कुमार
23:08 – महिला 200 मीटर टी35 फाइनल: प्रीति पाल
2 सितंबर, 2024 :-
13:35 – पुरुष डिस्कस थ्रो F56 फाइनल: योगेश कथूनिया
13:40 – महिला 1500 मीटर T11 फाइनल: रक्षिता राजू (subject to qualification)
22:30 – पुरुष भाला फेंक F64 फ़ाइनल: सुमित अंतिल, संदीप, संदीप संजय सरगर
22:34 – महिला डिस्कस थ्रो F53 फाइनल: कंचन लखानी
23:50 – महिला 400 मीटर टी20 राउंड 1: दीप्ति जीवनजी
00:10 (3 सितंबर) – पुरुष जेवलिन थ्रो F46 फाइनल: अजीत सिंह, रिंकू, सुंदर सिंह गुर्जर
3 सितंबर, 2024 :-
14:26 – महिला शॉट पुट F34 फाइनल: भाग्यश्री माधवराव जाधव
22:38 – महिला 400 मीटर टी20 फाइनल: दीप्ति जीवनजी (subject to qualification)
23:40 – पुरुष ऊंची कूद टी63 फाइनल: मरियप्पन थंगावेलु, शैलेश कुमार, शरद कुमार
4 सितंबर, 2024 :-
13:35 – पुरुष शॉट पुट F46 फाइनल: सचिन सरजेराव खिलारी, मोहम्मद। यासर, रोहित कुमार
15:16 – महिला शॉट पुट F46 फाइनल: अमीषा रावत
22:50 – पुरुष क्लब थ्रो F51 फाइनल: धरमबीर, अमित कुमार, प्रणव सूरमा
23:00 – महिला 100 मीटर T12 राउंड 1: सिमरन
5 सितंबर, 2024 :-
15: 10 – महिलाओं की 100 मीटर टी12 सेमीफाइनल: सिमरन (subject to qualification)
22:47 – महिलाओं की 100 मीटर टी12 फाइनल: सिमरन (subject to qualification)
23:49 – पुरुषों की शॉट पुट एफ35 फाइनल: अरविंद
6 सितंबर, 2024 :-
13:39 – महिलाओं की 200 मीटर टी12 राउंड 1: सिमरन
14:08 – पुरुष भाला फेंक F54 फाइनल: दीपेश कुमार
14:47 – पुरुष 400 मीटर T47 राउंड 1: दिलीप महादु गावित
15:18 – पुरुष ऊंची कूद टी64 फाइनल: प्रवीण कुमार
22:30 – पुरुष शॉट पुट एफ57 फाइनल: सोमन राणा, होकाटो होटोझे सेमा
22:48 – महिला भाला फेंक F46 फाइनल: भावनाबेन अजाबाजी चौधरी
23:10 – महिला 200 मीटर टी12 सेमीफाइनल: सिमरन (subject to qualification)
7 सितंबर, 2024 :-
22:30 – पुरुष भाला फेंक F41 फाइनल: नवदीप
23:03 – महिला 200 मीटर T12 फाइनल: सिमरन (subject to qualification)
00:29 (8 सितंबर) – पुरुष 400 मीटर T47 फाइनल: दिलीप महादु गावित (subject to qualification)
ये भी पढ़ें: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड की टीम का हुआ ऐलान, हीथर नाइट को चौथी बार मिली टीम की कमान