Saturday, July 12

Spain cricket Team: स्पेन की फुटबॉल की टीम को तो हर कोई जनता है जिसने पूरी दुनिया में अपना धमाल मचाया है। लेकिन आज क्रिकेट की दुनिया में भी स्पेन की टीम ने एक बड़ा धमाका कर दिया है। अब उन्होंने टी20 क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जिसको भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमें भी नहीं कर पाई है। स्पेन क्रिकेट टीम ने अब यूरोप टी20 विश्व कप सब रीजनल क्वालीफायर-सी में खेलते हुए ग्रीस की क्रिकेट टीम को सात विकेट से हरा दिया है।

image source : X

वहीं इस टूर्नामेंट के 16वें मैच में स्पेन की टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए ग्रीस की टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 96 रन पर ही रोक दिया था। फिर इसके बाद स्पेन की टीम ने अपने 3 विकेट खोकर ही केवल 13 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मुकाबले में स्पेन के लिए हमजा डार ने 32 रन, यासिर अली ने 25 रन, मोहम्मद एहसान ने भी 25 रनों की पारी खेली। इस मैच को जीत कर स्पेन की टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Spain cricket Team स्पेन क्रिकेट टीम ने बनाया यह वर्ल्ड रिकॉर्ड :-

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में स्पेन की क्रिकेट टीम की यह लगातार 14वीं जीत थी। इसके अलावा स्पेन की टीम टी20 मेंस इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई हैं। इस बार स्पेन की टीम ने मलेशिया के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। क्यूंकि इससे पहले मलेशिया की टीम ने लगातार खेलते हुए 13 मुकाबले जीते थे। इसके अलावा महिलाओं में टी20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड थाईलैंड की विमेंस टीम के नाम है।

image source : X

उन्होंने अब तक खेलते हुए लगातार 17 मैच जीते हैं। इसके अलावा अगर टी20 में टॉप 12 टीमों की बात करें तो लगातार सबसे अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने के रिकॉर्ड भारत की क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है। इन दोनों ही टीमों ने क्रिकेट खेलते हुए टी20 में लगातार 12 मुकाबले जीते हैं।

Spain cricket Team पिछले 20 महीने से अजेय है स्पेन की टीम :-

image source : X

स्पेन की क्रिकेट की टीम ने पिछले 20 महीने से एक भी टी20 मैच नहीं हारा है। इससे पहले स्पेन की टीम को अंतिम बार इटली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। फिर इसके बाद से स्पेन ने आइल ऑफ मैन, जर्सी और क्रोएशिया के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल की है। इसके अलावा स्पेन की टीम ने मौजूदा टी20 क्वालीफायर में लगातार तीन मैच जीते हैं। क्यूंकि इस कारनामे को आज तक भारत या ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम भी नहीं कर पाई।

Spain cricket Team T20I में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें :-

स्पेन :- 14

मलेशिया :- 13

बरमुडा :- 13

अफगानिस्तान :- 12

रोमानिया :- 12

भारत :- 12

ये भी पढ़ें: जानिए पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारतीय एथलेटिक्स का पूरा शेड्यूल

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version