Arvind Chidambaram: ग्रैंडमास्टर अरविंद चिदंबरम (Arvind Chidambaram) ने आखिरी दो क्लासिकल दौर में शानदार प्रदर्शन करके चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स खिताब जीत लिया है। वहीं इसके अलावा ग्रैंडमास्टर वी प्रणव इस पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रहकर चैलेंजर्स खिताब के हकदार बने थे।

क्यूंकि इस टूर्नामेंट के चैलेंजर वर्ग में प्रणव को ग्रैंडमास्टर ल्यूक मेंडोंका के खिलाफ केवल ड्रॉ की जरूरत थी। तभी तो उन्होंने इस मुकाबले को अब ड्रा कराते हुए चैलेंजर वर्ग का खिताब जीत लिया है।
Arvind Chidambaram ने जीता चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स खिताब :-

इसके अलावा इस टूर्नामेंट के मास्टर्स वर्ग में शीर्ष स्थान के लिए त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला था। तभी तो इस वर्ग के मुकाबले में अरविंद (Arvind Chidambaram) ने ग्रैंडमास्टर लेवोन आरोनियन को पहले ब्लिट्ज प्लेआफ में हराया था। इसके बाद फिर अरविंद (Arvind Chidambaram) ने काले मोहरों से खेलते हुए दूसरा मुकाबला ड्रॉ खेला था।

वहीं इसके बाद फिर उन्होंने (Arvind Chidambaram) अपना अगला मुकाबला परहम एम के खिलाफ जीता था। वहीं इससे पहले रविवार रात टॉप पर काबिज ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी और लेवोन आरोनियन ने भी अपने – अपने मुकाबले ड्रॉ खेले थे।

आरोनियन ने ग्रैंडमास्टर अमीन टाबाटाबाइ से अपना मुकाबला ड्रॉ खेला था। जबकि अर्जुन ने ग्रैंडमास्टर मैक्सिक वाचियेर लाग्रेव से अपने मुकाबले को ड्रॉ कराया। वहीं इस वर्ग में खेलते हुए अरविंद चिदंबरम (Arvind Chidambaram) टाइब्रेक में बेहतर स्कोर के आधार पर शीर्ष पर रहे है। जबकि इसके अलावा आरोनियन और अर्जुन ने दो गेम का ब्लिट्ज प्लेआफ खेला था।

लेकिन दोनों विजयी रहे थे , जिससे यह मुकाबला सडन डैथ तक पहुंचा था। इसके अलावा आरोनियन ने अर्जुन को ड्रॉ पर रोककर फाइनल में अरविद (Arvind Chidambaram) के खिलाफ जगह बनाई। इसके बाद अरविंद ने पहला मुकाबला जीता और दूसरा ड्रॉ खेलकर खिताब अपने नाम कर लिया।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।