Chennai Chess Grandmasters: चेन्नई शतरंज ग्रैंडमास्टर (Chennai Chess Grandmasters) प्रतियोगिता में काफी मजबूत शुरुआत करते हुए भारत के अर्जुन एरिगैसी ने दूसरे सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले अमेरिका के ग्रैंडमास्टर लेवोन अरोनियन के साथ कड़े मुकाबले में बाजी को ड्रॉ खेला है।
वहीं इसके अलावा इन चैलेंजर्स में इस साल (Chennai Chess Grandmasters) पदार्पण करने वाली दो महिला शतरंज खिलाड़ियों में से एक आर वैशाली ने शीर्ष वरीयता प्राप्त रौनक साधवानी को ड्रॉ पर रोककर अपना पहला अंक हासिल कर लिया है। इसके अलावा इस चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स में मास्टर्स और चैलेंजर्स दो वर्ग हैं।
इसके अलावा (Chennai Chess Grandmasters) भारत के अरविंद चिथंबरम और मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव के बीच खेला गया मुकाबला भी ड्रॉ रहा। इसके अलावा चेस खिलाड़ी अमीन तबाताबेई ने एलेक्सी सरना पर काफी अहम जीत दर्ज की है। जबकि एक अन्य मुकाबले में परम मघसूदलू ने विदित गुजराती को हराया है।
Chennai Chess Grandmasters प्रणेश एम और कार्तिकेयन मुरली ने भी खेला ड्रा :-
इसके अलावा इस चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स (Chennai Chess Grandmasters) के चैलेंजर्स वर्ग में प्रणेश एम और कार्तिकेयन मुरली ने अपना मुकाबला ड्रॉ खेला। इसके अलावा लियोन मेंडोंका ने हरिका द्रोणावल्ली पर आसान जीत दर्ज की। अपनी इस जीत से उन्होंने सभी को प्रभावित किया है।
वहीं इसके अलावा एक अन्य मुकाबले में वी प्रणव ने अभिमन्यु पुराणिक को हराकर अपने शानदार कौशल का प्रदर्शन किया। इसके अलावा महिला वर्ग में रौनक और वैशाली ने काफी चुनौतीपूर्ण मुकाबले में ड्रॉ खेला। वहीं अभी इस चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स (Chennai Chess Grandmasters) के मास्टर्स वर्ग में अर्जुन, वाचियर-लाग्रेव और तबाताबेई बढ़त बनाए हुए हैं। इसके अलावा चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स (Chennai Chess Grandmasters) के चैलेंजर्स वर्ग में लियोन और प्रणव दो में से दो जीत के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।