Friday, August 15

Chess: मौजूदा विश्व चैम्पियन भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने सेंट लुई रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट के पहले दिन शानदार वापसी करते हुए ग्रिगोरी ओपेरिन और लिएम ले क्वांग को हरा दिया है। इससे पहले इस टूर्नामेंट में गुकेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्हें पहले दौर के एक कड़े मुकाबले में अरोनियन से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद उन्होंने टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है।

गुकेश ने ओपेरिन-लिएम को हराया :-

भारत के स्टार चेस खिलाड़ी और मौजूदा विश्व चैम्पियन डी गुकेश ने पहले दौर में अमेरिका के लेवोन अरोनियन से मैच हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए ग्रिगोरी ओपेरिन और लिएम ले क्वांग पर जीत दर्ज की है। इसके चलते हुए वह ग्रैंड शतरंज टूर के तहत खेले जा रहे सेंट लुई रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट के पहले दिन संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे हैं।

Gukesh D
Gukesh D

इससे पहले इस टूर्नामेंट में गुकेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। क्यूंकि उनको पहले दौर के एक कड़े मुकाबले में अरोनियन से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद उन्होंने टूर्नामेंट में शानदार वापसी और बीते सोमवार को खेली गई अन्य बाजियों में ओपेरिन और लिएम को हराकर संभावित छह में से चार अंक हासिल किए थे। इसके अलावा अभी हाल ही में लास वेगास में संपन्न हुए फ्रीस्टाइल शतरंज टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने वाले अमेरिकी ग्रैंडमास्टर अरोनियन ने उज्बेकिस्तान के नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव और फ्रांस के मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव को हराकर अपना परफेक्ट स्कोर बनाए रखा है।

D Gukesh
image source via getty images

इस टूर्नामेंट में अरोनियन छह अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। जबकि उनके ही देश के साथी खिलाड़ी फैबियानो कारुआना दो जीत और एक ड्रॉ के बाद पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश एक अन्य अमेरिकी वेस्ली सो के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। जबकि वाचियर-लाग्रेव और लीनियर डोमिन्गुएज पेरेज तीन-तीन अंकों के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं। वहीं लिएम और ओपेरिन दो-दो अंक के साथ छठे स्थान पर हैं। इसके अलावा अभी तक नोडिरबेक के खाते में एक अंक आया है। जबकि सैम शैंकलैंड अपने सभी मैच हारने के बाद अंतिम स्थान पर हैं।

Gukesh D
Gukesh D

इस टूर्नामेंट में खेलते हुए गुकेश को पहले दौर में कैरो कान के डिफेंस गेम के कारण पैदा हुई जटिलताओं के कारण हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे दौर में सफेद मोहरों से खेलते हुए ओपेरिन को शह और मात देने के लिए अपनी रानी की बलि दे दी और आसानी से जीत हासिल कर ली। इसके बाद दिन के अंतिम गेम में लिएम के खिलाफ काले मोहरों से खेल रहे गुकेश को फिर से मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। लेकिन फिर भी भारतीय खिलाड़ी ने दबाव बनाए रखा और आखिर में वह जीत हासिल करने में कामयाब रहे।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version