FIDE Women World Cup: भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने चीन की अंतरराष्ट्रीय मास्टर युक्सिन सोंग को हराकर फिडे महिला शतरंज विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके चलते हुए अब उनका चौथा स्थान पक्का होने के साथ ही अब उनको शीर्ष तीन में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे। इससे उनको अगले महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह भी मिल जाएगी। जिसके लिए शीर्ष तीन खिलाड़ी क्वालिफाई करेंगी।
सेमीफाइनल में पहुंची कोनेरू हम्पी :-
भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने चीन की अंतरराष्ट्रीय मास्टर युक्सिन सोंग को हराकर फिडे महिला शतरंज विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में सफेद मोहरों से अपना पहला गेम जीतने के बाद हम्पी अंतिम चार में पहुंचने से केवल एक ड्रॉ दूर थीं। इसके बाद उन्होंने चीनी खिलाड़ी के खिलाफ दूसरे गेम में कड़े मुकाबले में ड्रॉ के बाद यह टिकट पक्की की।

इसके चलते हुए अब उनका चौथा स्थान पक्का होने के साथ ही अब उनको शीर्ष तीन में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे। इससे उनको अगले महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह भी मिल जाएगी। जिसके लिए शीर्ष तीन खिलाड़ी क्वालिफाई करेंगी। उनके अलावा भारतीय ग्रैंडमास्टर डी हरिका और हमवतन अंतरराष्ट्रीय मास्टर दिव्या देशमुख के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा है।

इसका मतलब है कि ये दोनों आज सोमवार को होने वाले टाई-ब्रेक में फिर से भिड़ेंगी। जबकि भारत की एक अन्य ग्रैंडमास्टर आर वैशाली पूर्व विश्व महिला चैंपियन चीन की झोंगयी टैन के खिलाफ हार गईं हैं। इससे पहले उन्होंने पहला गेम ड्रॉ खेला था। इस टूर्नामेंट में टैन के अलावा चीन की शीर्ष वरीयता प्राप्त टिंगजी लेई भी जॉर्जिया की नाना द्जाग्निद्जे को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।