World Athletics Championships: इस बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन जापान की राजधानी टोक्यो में आगामी 13 से 21सितंबर तक होने वाला है। इसके लिए अब भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने अपने 19 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है। इसमें अबकी बार कुल 14 पुरुष और 5 महिला एथलीट को जगह मिली है।
वहीं ये सभी भारतीय एथलीट कुल 15 इवेंट्स में हिस्सा लेने वाले हैं। इनमें पूजा और गुलवीर सिंह ही ऐसे एथलीट हैं जो 2 अलग-अलग इवेंट्स में हिस्सा लेने वाले हैं। जबकि भारतीय स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को भारतीय दल में वाइल्ड कॉर्ड से एंट्री मिली है।
नीरज चोपड़ा करेंगे भारतीय दल की अगुवाई :-
भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारती दल की अगुवाई करने वाले हैं। इसके अलावा धावक अनिमेष कुजूर इस इवेंट में जगह बनाने वाले पहले भारतीय धावक बने हैं। जबकि नीरज के अलावा पुरुष जैवलिन थ्रो इवेंट में इस बार यशवीर सिंह, सचिन यादव और रोहित यादव को भी 19 सदस्यीय दल में शामिल किया गया है।

इसके अलावा स्टार भारतीय धावक अविनाश साबले और पारुल चौधरी 3000 मीटर स्टीपलचेज में हिस्सा लेने वाले हैं। जबकि अन्य धावक गुलवीर सिंह 5000 मीटर और प्रवीण चित्रवेल ट्रिपल जंप के इवेंट में हिस्सा लेने वाले हैं। इस बीच हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि पिछली बार भी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के 4 एथलीटों ने क्वलीफाई किया था। लेकिन उस समय अपनी चोट की वजह से रोहित टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
वर्ल्डएथलेटिक्सचैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले 19 भारतीय एथलीट:-
पुरुष :- नीरज चोपड़ा, सचिन यादव, यशवीर सिंह और रोहित यादव : पुरुष भाला फेंक
मुरली श्रीशंकर : पुरुष लंबी कूद
गुलवीर सिंह : पुरुष 5000 मीटर और 10000 मीटर
प्रवीण चित्रावेल और अब्दुल्ला अबुबाकर : पुरुष ट्रिपल जंप
सर्वेश अनिल कुशारे : पुरुष हाई जंप
अनिमेष कुजूर : पुरुष 200 मीटर,
तेजस शिरसे : पुरुष 110 मीटर स्टिपलचेज रन
सर्विन सबेस्टियन : पुरुष 20 किमी पैदल चाल
राम बाबू और संदीप कुमार : पुरुष 35 किमी पैदल चाल
महिलाएं :- पारुल चौधरी और अंकिता ध्यानी : महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज
अन्नू रानी : महिलाओं की जैवलिनथ्रो
प्रियंका गोस्वामी : महिलाओंकी 35 किलोमीटरपैदलचाल
पूजा : महिलाओंकी 800 मीटरऔर 1500 मीटर
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

