Archery World Cup: तीरंदाजी विश्व कप के चौथे चरण में भारत का कम से कम एक पदक पक्का हो गया है। क्यूंकि भारत की कंपाउंड महिला टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा भारत की पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
कंपाउंड महिला टीम फाइनल में :-
तीरंदाजी विश्व कप के चौथे चरण में भारत की कंपाउंड महिला टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके चलते हुए भारत का कम से कम एक पदक पक्का हो गया है। इसके अलावा भारत की पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गई है।

इस बीच भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्त ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर और पदार्पण कर रही युवा तीरंदाज पृथिका की महिला तिकड़ी ने सेमीफाइनल में इंडोनेशिया को 230-226 से हराकर काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इसके बाद अब शनिवार को स्वर्ण पदक के लिए उनका सामना 10वीं वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे से होने वाला है।

इसके अलावा इससे पहले भारत की इस तिकड़ी ने क्वार्टर फाइनल में अल सल्वाडोर को 235-226 से हराया था। जबकि भारत के ऋषभ यादव, प्रथमेश फुगे और अमन सैनी की पुरुष कंपाउंड टीम एक अंक से चूक गई और क्वार्टर फाइनल में मैक्सिको से 233-234 से हार गई। इससे पहले क्वालिफिकेशन में शीर्ष पर रहे भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की थी।

इसके बाद मैच के दूसरे राउंड में भारतीय टीम पिछड़ गई और वापसी नहीं कर पाई। इससे पहले बीते मंगलवार को ऋषभ पुरुष और ज्योति महिला वर्ग में व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष स्थान पर रहे थे। तब इन दोनों ने 1431 के स्कोर के साथ मिश्रित टीम विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ा था। जो इससे पहले साल 2023 यूरोपीय खेलों में डेनमार्क (1429) के नाम पर था।

इसके अलावा पुरुषों के क्वालिफाइंग में यादव का 716 का स्कोर व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था, जो व्यक्तिगत विश्व रिकॉर्ड से केवल दो अंक कम था। इसके अलावा मौजूदा एशियाई खेलों की चैंपियन ज्योति ने भी 715 का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाकर महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता हासिल की थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।