बीते कुछ दिनों से भारतीय पहलवानों का दिल्ली के जंतरं-मंतर पर धरना प्रदर्शन चल रहा है। ये धरना प्रदर्शन भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष व भाजपा सांसद ब्रजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर है, क्योंकि उन पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने महिला पहलवानों के साथ योन उत्पीड़न किया है। बीते रविवार यानी 14 मई 2023 तक पहलवानों के धरना प्रदर्शन को कुल 22 दिन पूरे हो चुके हैं और इसी कड़ी में महिला पहलवानों ने अब एक नया कदम उठाने का फैसला किया है। दरअसल, धरना प्रदर्शन में शामिल महिला पहलवान ने धरना प्रदर्शन के 22 दिन पूरे होने के बाद मीडिया से बात करते हुए बाताया कि अब वह इस लड़ाई के लिए भाजपा की महिला सांसदों के साथ की मांग करेंगी।
विनेश फोगाट ने रविवार को कहा कि उन लोगों को जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन में बैठे हुए 22 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी बीजेपी महिला सांसद का साथ नहीं मिला है। इसके बाद विनेश ने कहा, हम भी उनकी बेटियां हैं, उन्हें इस लड़ाई में हमारा साथ देना चाहिए। अब हमने ये फैसला लिया है कि सभी भाजपा महिला सांसदों को इन न्याय की लड़ाई में साथ देने के लिए उनको खुला आमंत्रण पत्र भेजेंगी। इसके लिए उन्हें ईमेल भी करेंगी।

भाजपा सांसदों को पत्र लिखने की सूची में स्मृति ईरानी, केंद्रिय मंत्री निर्मला सीतारमण समेत 43 अन्य महिला सांसद शामिल हैं। इसमें मुख्य रूप से कहा गया है कि वर्तमान सरकार की महिला सांसद होने के नाते पहलवानों को उनसे काफी उम्मीदें हैं। अनुरोध पत्र के अंत में लिखा गया है कि भाजपा की महिलि सांसद अपना कीमती वक्त निकालकर महिला पहलवानों का साथ देने जंतर-मंतर पर आएं और उन्हें रास्ता दिखाएं। इस बारे में बात करते हुए विनेश फोगाट ने बताया कि ये सभी पत्र महिला सांसदों के घर तक पहुंचाए जाएंगे।