NC Classic: दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा भारत में अपने नाम के टूर्नामेंट में आज खेलते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा नीरज चोपड़ा क्लासिक (एनसी) टूर्नामेंट में नीरज अपने ही नाम के टूर्नामेंट में दम दिखाने कोर्ट पर उतरेंगे। वहीं इस टूर्नामेंट का आयोजन आज शनिवार को बंगलूरू के कांतीरावा स्टेडियम में होगा। इसमें नीरज खिताब जीतने के प्रबल दावेदार होंगे।
काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं नीरज :-
भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा इस सत्र में काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इस समय उन्होंने 90 मीटर की बहुप्रतिक्षित बाधा भी पार कर ली है। इसके अलावा उन्होंने 24 जून को ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक और 20 जून को पेरिस डायमंड लीग में जीत हासिल की थी। इसके बाद अब उनकी नजरें एनसी क्लासिक में जीत दर्ज करने पर लगी हैं।

इसके अलावा नीरज इस खेल में लगभग सभी खिताब जीत चुके हैं। इनमें ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक, डायमंड लीग फाइनल ट्रॉफी, एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक शामिल हैं। इस बार टूर्नामेंट में 12 खिलाड़ियों में सात विदेशी एथलीट और नीरज सहित पांच भारतीय खिलाड़ी हैं। वहीं नीरज के अलावा चार भारतीय सचिन यादव, यशवीर सिंह, रोहित यादव और साहिल सिलवाल हैं।

इसके अलावा जर्मनी के 2016 ओलंपिक चैंपियन थॉमस रोहलर, कीनिया के 2015 विश्व चैंपियन जूलियस येगो, अमेरिकी कर्टिस थॉम्पसन, चेक गणराज्य के मार्टिन कोनेकनी, ब्राजील के लुइस मौरिसियो दा सिल्वा, श्रीलंका के रुमेश पथिरेज और पोलैंड के साइप्रियन मिर्जिगलोड विदेशी प्रतियोगी हैं। वहीं इस बार नीरज चोपड़ा क्लासिक का पहला सत्र भारतीय प्रशंसकों को विश्व स्तरीय टूर्नामेंट देखने का मौका देने के मकसद से आयोजित किया गया है।
इससे इस खेल की लोकप्रियता भी बढ़ेगी। इसके अलावा बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम पर होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय प्रशंसकों को नीरज को खेलते देखने का मौका मिलेगा। क्यूंकि वह भी एक बार फिर से 90 मीटर से ऊपर का थ्रो फेंकना चाहेंगे। जो उन्होंने मई में दोहा डायमंड लीग में फेंका था। वहीं नीरज एक साल बाद भारत में खेल रहे हैं।

इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण और पेरिस में रजत पदक जीतने वाले नीरज ने कहा कि, “भारत में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन लंबे समय से मेरा सपना रहा है, जो अब सच होने जा रहा है। इस बीच मैं अब बहुत रोमांचित हूं। क्यूंकि मैंने देश के लिए ओलंपिक और अन्य पदक जीते हैं। लेकिन अब इस टूर्नामेंट के जरिए मैं भारतीय एथलेटिक्स, एथलीटों और प्रशंसकों को कुछ लौटाने जा रहा हूं।
पहले मई में होना था यह टूर्नामेंट :-

इस बीच अब नीरज ने जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ और विश्व एथलेटिक्स के साथ मिलकर इसका आयोजन किया है। इस बीच उन्होंने कहा कि एनसी क्लासिक हर साल होगा और उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में इसमें भालाफेंक के साथ और भी खेल जोड़े जाएंगे। वहीं इससे पहले एनसी क्लासिक पहले 24 मई को हरियाणा के पंचकूला में होना था। लेकिन अंतरराष्ट्रीय प्रसारकों की जरूरत के अनुसार लाइट की व्यवस्था नहीं होने से इसे बंगलूरू में कराया जा रहा है। वहीं उस समय पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।