Monday, August 11

Chennai Grandmasters Chess: भारत के चेस खिलाड़ी निहाल सरीन ने चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए बड़ा उलटफेर कर दिया है। इसके चलते हुए उन्होंने रविवार को चौथे राउंड में हमवतन स्टार खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी को हराकर उनके अजेय अभियान पर रोक लगा दी है। जबकि जर्मनी के ग्रैंडमास्टर विंसेंट कीमर ने नीदरलैंड के खिलाड़ी अनीश गिरि के साथ ड्रॉ खेलकर अपना अजेय क्रम जारी रखा है।

अंक तालिका में शीर्ष पर कायम कीमर :-

इसके चलते हुए जर्मनी के ग्रैंडमास्टर विंसेंट कीमर फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर रहकर एक अंक की बढ़त बना रखी है। इस समय कीमर के 3.5 अंक है। जबकि भारतीय खिलाड़ी निहाल सरीन से हार का सामना करने वाले एरिगैसी 2.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

Nihal Sarin
Nihal Sarin

इसके अलावा चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2025 का यह तीसरा संस्करण है। इसको भारत का सबसे मजबूत क्लासिकल शतरंज टूर्नामेंट माना जाता है। वहीं एमजीडी-1 की तरफ से आयोजित इस टूर्नामेंट में मास्टर्स और चैलेंजर्स नाम से दो 10-खिलाड़ियों के राउंड-रॉबिन वर्ग शामिल हैं। इसमें कुल नौ राउंड को 10 दिनों तक खेला जाएगा।

इसके अलावा इस टूर्नामेंट में कुल एक करोड़ रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। इसमें मास्टर्स विजेता को 25 लाख रुपये, चैलेंजर्स विजेता को 7 लाख रुपये मिलेंगे। जबकि इसको जीतने वाले को साल 2026 के मास्टर्स टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिल जाएगा। इसके अलावा इस टूर्नामेंट के मास्टर्स विजेता को साल 2026 कैंडिडेट्स क्वालिफिकेशन के लिए 24.5 फिडे सर्किट अंक भी मिलेंगे।

Nihal Sarin
Nihal Sarin

इस मैच में अर्जुन एरिगैसी के खिलाफ निहाल को काफी कड़ी चुनौती के बाद सफलता मिली। इसके चलते हुए निहाल ने 70वें चाल में एरिगैसी को हार मानने पर मजबूर करते हुए साल 2025 की पहली बड़ी जीत दर्ज कर ली है। इसके अलावा भारतीय ग्रैंडमास्टर मुरली कार्तिकेयन ने जॉर्डन वैन फॉरेस्ट को हराकर तालिका में ऊपर चढ़ते हुए सभी को काफी प्रभावित किया है।

जबकि भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती और ग्रैंडमास्टर प्रणव वी की बाजी बराबरी पर समाप्त हुई है। ठीक इसी तरह अमेरिका के दो खिलाड़ियों जीएम अवॉन्डर लियांग और जीएम रे रॉबसन का मुकाबला भी ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। इसके अलावा कीमर का गिरी के साथ मैच ड्रॉ होने पर उनकी एकल बढ़त भी कायम हो गई है। जबकि निहाल सरीन (1.5 अंक) की एरिगैसी पर जीत के चलते हुए इस खिताब की दौड़ में नया रोमांच भी आ गया है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version