Snooker World Cup: स्नूकर विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में भारत के तीन बार के आईबीएसएफ विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी को उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। क्यूंकि इस बार उनको क्वार्टरफाइनल में पाकिस्तान के असजद इकबाल से 4-0 से हार का सामना करना पड़ा है।
पंकज आडवाणी को मिली पाकिस्तानी खिलाड़ी से मात :-
भारत के तीन बार के आईबीएसएफ विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी को इस बार स्नूकर विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में पाकिस्तान के असजद इकबाल ने 4-0 से हरा दिया है। इसके चलते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में एक बड़ा उलटफेर कर दिया है।

इस क्वार्टरफाइनल मैच में शुरू से ही बेहतरीन फॉर्म में दिखे इकबाल ने मैच के दौरान लगातार शानदार ब्रेक लगाए और आडवाणी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। इसके चलते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी इकबाल ने पहले फ्रेम में 81 का शानदार ब्रेक लगाकर अपनी बढ़त बनाई। इसके बाद फिर दूसरे फ्रेम में 45 का ब्रेक जोड़कर स्कोर 2-0 कर दिया।

इससे पहले भारत के खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने प्री-क्वार्टरफाइनल में ब्रिजेश दामानी को हराया था। लेकिन अपने इस क्वार्टरफाइनल मैच में वह अपने खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इसके बाद इस क्वार्टरफाइनल मैच के तीसरे फ्रेम में इकबाल ने 68 और 49 के ब्रेक के साथ बढ़त को और भी मजबूत कर लिया था। उन्होंने चौथे फ्रेम में भी बढ़त बनाए रखते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
पंकज आडवाणी की उपलब्धियां :-

इसके अलावा भारत के स्टार स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी एक सीज़न में सभी 5 बिलियर्ड्स टूर्नामेंट जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने यह उपलब्धि जूनियर नेशनल चैंपियनशिप, सीनियर नेशनल चैंपियनशिप, एशियन बिलियर्ड्स चैंपियनशिप, वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप (पॉइंट फॉर्मेट) और वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप (टाइम फॉर्मेट) जीतकर हासिल की थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

