Free Style Chess: भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हरा दिया है। इसके अलावा कार्लसन के लिए पिछले कुछ समय से भारतीय खिलाड़ियों से पार पाना मुश्किल रहा है। क्यूंकि उनको कुछ सप्ताह पहले मौजूदा विश्व चैंपियन डी गुकेश ने भी हरा दिया था। लेकिन इस प्रतियोगिता में गुकेश हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
प्रज्ञानानंदा और एरिगैसी ने किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश :-
भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने शानदार खेल दिखाते हुए दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हरा दिया है। इसके चलते हुए वह अपने हम वतन अर्जुन एरिगैसी के साथ यहां चल रहे 750,000 डॉलर इनामी फ्रीस्टाइल ग्रैंड स्लैम टूर के शीर्ष ब्रैकेट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश भी कर लिया है।
इसके अलावा कार्लसन के लिए पिछले कुछ समय से भारतीय खिलाड़ियों से पार पाना मुश्किल हो रहा है। क्यूंकि उनको कुछ सप्ताह पहले मौजूदा विश्व चैंपियन डी गुकेश ने भी हरा दिया था। वहीं इस टूर्नामेंट में गुकेश भाग नहीं ले रहे हैं। इसके अलावा कार्लसन के खिलाफ खेल रहे प्रज्ञानानंदा अपने पूरे रंग में थे। इस मैच में उन्होंने शुरू से ही अपने मोहरों को प्रभावी ढंग से तैनात किया था। वहीं इस मैच में कार्लसन को कुछ मौके मिले थे लेकिन प्रज्ञानानंदा ने कुछ शानदार चालों से उनको नाकाम कर दिया था।
इसके चलते हुए कार्लसन को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस मैच में हार का उनपर गहरा प्रभाव पड़ा है। इसके बाद अगले राउंड में कार्लसन वेस्ली सो के खिलाफ एक और गेम हार गए। इसके बाद चौथे स्थान के लिए हुए अंतिम टाईब्रेकर में अमेरिका के लेवोन अरोनियन ने उनको 2-0 से हराकर शीर्ष ब्रैकेट में खिताब की दौड़ से बाहर कर दिया।
इसके अलावा एरिगैसी दूसरे ग्रुप से क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बने थे। जबकि एरिगैसी को शुरुआत में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। लेकिन बाद में उन्होंने लय हासिल करके अंतिम आठ में जगह बना ली। वहीं अब क्वार्टर फाइनल में प्रज्ञानानंदा का मुकाबला अमेरिका के फैबियानो कारूआना से होगा। जबकि एरिगैसी को अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक से मैच खेलना है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।