Avinash Sable: भारत के स्टार एथलीट अविनाश साबले की चोट पर उनके कोच अमरीश ने बड़ा बयान दिया है। क्यूंकि इससे पहले साबले बीते शुक्रवार को पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा पूरी नहीं कर पाए थे। इस दौड़ के शुरुआती दौर में पानी में कूदते समय ही वह गिर गए। इस दौड़ से बाहर निकलते समय उन्हें घुटने के पिछले हिस्से से अपनी जांघ के निचले हिस्से को पकड़े हुए देखा गया था।
मोनाको डायमंड लीग के दौरान चोटिल हुए साबले :-
भारत के स्टार अनुभवी स्टीपलचेज धावक अविनाश साबले दो दिन पहले मोनाको डायमंड लीग के दौरान गिरने के कारण चोटिल हो गए थे। इसके बाद अब उनकी चोट पर कोच अमरीश कुमार का बयान सामने आया है। इस बीच उन्होंने कहा है कि साबले को मामूली चोट लगी है। वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
इस बीच एशियाई खेलों के चैंपियन और राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी साबले पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा पूरी नहीं कर पाए। क्योंकि दौड़ के शुरुआती दौर में ही वह पानी में कूदते समय गिर गए। इसके बाद इस दौड़ से बाहर निकलते समय उनको घुटने के पिछले हिस्से से अपनी जांघ के निचले हिस्से को पकड़े हुए देखा गया था।
इसके बाद उनके कोच और पुणे स्थित सैन्य खेल संस्थान में कार्यरत अमरीश कुमार ने पीटीआई से कहा कि, “भारत के स्टार एथलीट साबले को घुटने के आसपास मामूली चोट लगी है। इस समय वह आराम करेंगे और अधिक से अधिक एक या दो हफ्तों में ठीक हो जाएंगे। इस बीच अब चिंता की कोई बात नहीं है। वह अपने आगे चल रहे धावक को बचाने की कोशिश कर रहे थे। जो पानी की बाधा को पार कर गया। लेकिन ऐसा करते हुए वह खुद गिर गए। इसके अलावा दौड़ में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।”
अमरीश कुमार ने ही साल 2012 में भारतीय सेना में शामिल होने के बाद साबले की प्रतिभा देखी थी। उन्होंने ही साल 2017 में उनको क्रॉस कंट्री से स्टीपलचेज में भाग लेने को कहा था और उनको एक शीर्ष एथलीट बनाया था। इसके अलावा इस सत्र में तीन क्रॉस कंट्री मुकाबलों में उनके सिर्फ एक अंक हैं। जिससे 30 वर्षीय साबले के लिए 27-28 अगस्त को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में होने वाली क्रॉस कंट्री फाइनल में जगह बनाना मुश्किल होगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।