Wimbledon: विंबलडन पुरुष एकल वर्ग का फाइनल मैच बीती रात इटली के जैनिक सिनर और स्पेन के स्टार खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज के बीच खेला गया था। इस खिताबी मैच को सिनर ने जीत लिया है। इसके अलावा इस मैच को देखने के लिए भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा भी वहां पहुंचे थे। क्यूंकि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर की हैं जिसमें वह विंबलडन कोर्ट पर नजर आ रहे हैं।

विंबलडन फाइनल देखने पहुंचे नीरज चोपड़ा :-

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भारतीय स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा साल के तीसरे  ग्रैंडस्लैम विंबलडन का फाइनल मुकाबला देखने के लिए पहुंचे थे। इस बीच स्पेन के कार्लोस अल्कारेज और इटली के जैनिक सिनर के बीच पुरुष एकल वर्ग का यह खिताबी मुकाबला खेला गया।
Neeraj Chopra, Javelin Tournament 2025/Getty Images
इससे पहले विंबलडन देखने के लिए सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे कई अन्य भारतीय खिलाड़ी भी पहुंचे थे। वहीं अब इसमें नीरज का नाम भी जुड़ गया है। इस बीच नीरज ने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर की हैं जिसमें वह विंबलडन कोर्ट पर दिखाई दे रहे हैं। वहीं उनके अलावा बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी विंबलडन का फाइनल देखने पहुंची थी। क्यूंकि उनकी विंबलडन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
Neeraj Chopra/Getty Images
इस बार सिनर ने मौजूदा चैंपियन 22 वर्षीय स्पैनिश टेनिस स्टार कार्लोस अल्कारेज को चार सेटों तक चले कड़े मुकाबले में 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हरा दिया है। क्यूंकि इस मैच में पहला सेट हारने के बाद सिनर ने अपना आपा नहीं खोया। इसके बाद उन्होंने अल्काराज को अगले तीनों सेट में वापसी का कोई मौका नहीं दिया। वहीं सिनर का यह चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है। इसके अलावा अल्कारेज विंबलडन में खिताबी हैट्रिक लगाने से भी चूंक गए। वहीं इससे पहले फ्रेंच ओपन के फाइनल में भी ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के आमने-सामने थे।
Preity Zinta
तब इसमें अल्कारेज ने पहले दो सेट गंवाने और तीन मैच प्वाइंट बचाकर जीत हासिल की थी। वहीं अब फ्रेंच ओपन के फाइनल के ठीक पांच सप्ताह बाद सिनर और अल्कारेज फिर से एक दूसरे के आमने-सामने थे। इस बीच फर्क सिर्फ इतना है कि फ्रेंच ओपन का फाइनल लाल बजरी पर खेला गया था जबकि विंबलडन का फाइनल ग्रास कोर्ट पर हो रहा था।
इसके अलावा कार्लोस अल्कारेज विंबलडन में लगातार 24 मैच जीत चुके हैं और वह इस संख्या में इजाफा करने के लिए प्रतिबद्ध थे। इसके अलावा अभी तक इन दोनों खिलाड़ियों के बीच जो 12 मैच खेले गए हैं उनमें से अल्कारेज ने आठ और सिनर ने चार मैच जीते थे। जबकि इससे पहले अल्कारेज ने हालांकि इटली के खिलाड़ी के खिलाफ पिछले पांचों मुकाबले जीते थे।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version