Saina Nehwal divorced: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने बीते रविवार, 13 जुलाई को अपने पति पारुपल्ली कश्यप से अलग होने की घोषणा कर दी है। इस बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक बयान में अपने इस फैसले के बारे में बताया है। लेकिन उनके पति कश्यप ने अभी तक इस बयान पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और न ही अलग होने की घोषणा की है। इसके अलावा ये दोनों शादी के लगभग 7 साल के बाद अलग हो रहे हैं।
साइना नेहवाल ने बयान जारी करते हुए कहा :-
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने रविवार देर रात एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि, “जिंदगी कभी-कभी हमें अलग-अलग दिशाओं में ले जाती है। इसके अलावा बहुत सोच-विचार करने के बाद कश्यप पारुपल्ली और मैंने अलग होने का फैसला किया है।
इसके अलावा इस दौरान हम अपने और एक-दूसरे के लिए शांति, विकास और उपचार का चुनाव कर रहे हैं। वहीं मैं उन यादों के लिए उनकी आभारी हूं और उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं देती हूं। इस दौरान हमारी निजता को समझने और उसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद।”
साल 2018 में हुई थी दोनों की शादी :-
इस बीच हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि कश्यप और साइना ने शुरुआती दिनों से ही हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद अकादमी में एक साथ प्रशिक्षण लिया था। इसके अलावा साइना नेहवाल ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था और विश्व में नंबर-1 रैंकिंग के साथ स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी बनीं थीं।
इसके अलावा कश्यप पारुपल्ली ने भी विश्व के शीर्ष-10 पुरुष खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाई थी और साल 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक भी जीता था। इसके अलावा लंबे समय तक रिश्ते में रहने के बाद इस जोड़े ने 14 दिसंबर, 2018 को शादी की थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।