National Shooting Championship: हरियाणा की स्टार महिला निशानेबाज जोड़ी रमिता जिंदल और हिमांशु ढिल्लों ने मध्य प्रदेश स्टेट शूटिंग अकादमी में आयोजित हो रही 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिताओं में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम में गोल्ड मेडल जीत लिया है।
रमिता जिंदल और हिमांशु ढिल्लों ने जीता स्वर्ण पदक :-
इसके बाद नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बताया गया है कि हरियाणा की स्टार महिला निशानेबाज जोडी ने गोल्ड मेडल मैच में महाराष्ट्र की आर्या बोरसे और पार्थ माने को 16-12 से हराकर खिताब अपने नाम किया है। इसके अलावा इस बार हिमांशु का भी निशानेबाजी में काफी शानदार प्रदर्शन जारी रहा है।

क्यूंकि उन्होंने पिछले दिन पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 634.5 का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड और जूनियर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा इस बार कांस्य पदक मैच में दिल्ली की राजश्री सांचेती और पार्थ मखीजा ने धैर्य बनाए रखते हुए मध्य प्रदेश की जोड़ी श्रेया अग्रवाल और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को कड़े मुकाबले में 17-15 से हराकर तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक जीत लिया है।
इसके अलावा इस बार खेली गई जूनियर 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम का गोल्ड मेडल पश्चिम बंगाल की टीम ने जीता है। क्यूंकि इस बार पश्चिम बंगाल के निशानेबाज संदत्रा रॉय और अभिनव शॉ ने फाइनल मैच में तमिलनाडु की मनेशिका तरुण सेंथिल और शक्तिवेल सेंथिलवेल को 16-8 से हराकर गोल्ड जीता है।

इसके अलावा कर्नाटक की निशानेबाज जोड़ी हृद्या श्री कोंडुर और नारन प्रणव ने आंध्र प्रदेश की टीम निशिता बोम्मिडी और उम्महेश मद्दीनेनी को 17-9 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया है। जबकि इस बार यूथ कैटेगरी के गोल्ड मेडल मैच में महाराष्ट्र की ईशा अनिल तकसाले और प्रीतम केंद्रे ने कड़े मैच में जीत हासिल की है। क्यूंकि इस बार उन्होंने तमिलनाडु के मनेशिका तरुण सेंथिल और शक्तिवेल सेंथिलवेल को 16-14 से हराकर गोल्ड मेडल जीता है।

इसके अलावा कांस्य पदक कर्नाटक की तिलोत्तमा सेन और अभिषेक शेखर की जोड़ी ने जीता है। इस कांस्य पदक मैच में कर्नाटक की इस जोड़ी ने पश्चिम बंगाल की संद्रत्ता रॉय और अभिनव शॉ को 17-9 से हराया है। इसके बाद अब इस चैंपियनशिप का बाकि का खेल क्रिसमस के बाद नई दिल्ली में जाने वाला है। इसमें 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुषों का फाइनल शुक्रवार, 26 दिसंबर, 2025 को डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में खेला जाएगा। यहां पर पहला फाइनल मैच दोपहर 2:00 बजे IST पर शुरू होगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

