ISSF World Cup: भारत की उभरती हुई निशानेबाज सुरुचि सिंह ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में जीत दर्ज करते हुए आईएसएसएफ विश्व कप की इस स्पर्धा में लगातार तीसरा स्वर्ण पदक जीत लिया है। इस फाइनल मैच में उन्होंने कुल 241.9 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता है। वहीं इस मैच में चीन की कांस्य पदक विजेता कियानक्सुन याओ (221.7) को पछाड़ने के तुरंत बाद सुरुचि ने 10.5 अंक के साथ बढ़त हासिल कर ली। वहीं इस मैच में रजत पदक फ्रांस की कैमिली जेड्रेजेवस्की (241.7) को मिला।
भारतीय निशानेबाज सुरुचि सिंह ने जीता स्वर्ण पदक :-
भारत की उभरती हुई भारतीय निशानेबाज सुरुचि सिंह ने बीती रात शुक्रवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जीत दर्ज करने के साथ ही स्वर्ण पदक जीत लिया है। इसके चलते हुए उन्होंने आईएसएसएफ विश्व कप की इस स्पर्धा में अब लगातार तीसरा स्वर्ण पदक भी जीता है।

इस समय अपने तीसरे विश्व कप में भाग ले रही सुरुचि सिंह ने व्यक्तिगत स्वर्ण पदकों की हैट्रिक पूरी करते हुए कुल मिलाकर चौथा पदक जीत लिया है। वहीं इससे पहले भारतीय महिला निशानेबाज ने अप्रैल में ब्यूनस आयर्स और लीमा विश्व कप में स्वर्ण जीते थे। इस फाइनल मैच में उन्होंने कुल 241.9 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता है।

जबकि इस मैच में चीन की कांस्य पदक विजेता कियानक्सुन याओ (221.7) को पछाड़ने के तुरंत बाद सुरुचि ने 10.5 अंक के साथ बढ़त हासिल कर ली। वहीं इस मैच में रजत पदक फ्रांस की कैमिली जेड्रेजेवस्की (241.7) को मिला। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने अपने अंतिम प्रयास में 9.5 का स्कोर किया। जो भारतीय खिलाड़ी के लिए शीर्ष पुरस्कार हासिल करने के लिए पर्याप्त था।

इसके अलावा अपने अंतिम प्रयास में फ्रांस की कैमिली जेड्रेजेवस्की ने 9.8 का ही स्कोर किया था। वहीं इससे पहले सुरुचि क्वालीफिकेशन में 588 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं थी। इसके अलावा दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की स्टार महिला निशानेबाज मनु भाकर कुल 574 अंक के साथ 25वें स्थान पर रहीं। इस फाइनल मैच के दौरान कमेंट्री कर रहीं मनु भाकर ने अपनी हमवतन के स्वर्ण पदक जीतने पर काफी ख़ुशी जताई।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।