World Athletics Championship 2025 Final: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने काफी शानदार थ्रो करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस समय यह प्रतियोगिता टोक्यो में चल रही है। इसमें नीरज ने क्वालिफिकेशन राउंड में महज एक थ्रो करते ही फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। उन्होंने अपने पहले ही थ्रो में 84.85 मीटर दूर तक भाला फेंका था। इसके बाद उनको दूसरा थ्रो करने की जरूरत नहीं पड़ी। इसके बाद उन्होंने अपनी एनर्जी को फाइनल के लिए बचा कर रखा है।
अरशद नदीम ने भी फाइनल के लिए किया क्वालीफाई :-
इसके अलावा पाकिस्तान के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम ने भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस प्रतियोगिता में जहां नीरज चोपड़ा ग्रुप-ए में थे तो वहीं अरशद ने ग्रुप-बी में शामिल थे। इस टूर्नामेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में अरशद की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी।

क्यूंकि अपने पहले थ्रो में वह 76.99 मीटर दूर तक ही भाला फेंक पाया था। लेकिन इसके बाद अपने आखिरी प्रयास में अरशद ने 85.28 मीटर दूर तक भाला फेंककर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था। इसके बाद अब एक बार फिर से फाइनल में नीरज चोपड़ा और अरशद आमने-सामने होने वाले हैं।
इन खिलाड़ियों ने भी किया क्वालीफाई :-
इसके अलावा भारत के एक अन्य एथलीट सचिन यादव ने भी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। जबकि जर्मनी के जूलियन वेबर और ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स भी फाइनल में देखने को मिलेंगे।

वहीं पिछली बार जर्मनी के जूलियन वेबर के हाथों नीरज चोपड़ा को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार भारतीय स्टार खिलाड़ी की नजरें केवल गोल्ड मेडल पर ही रहने वाली हैं। इसके अलावा जूलियन वेबर ने अपने दूसरे थ्रो में 87.21 मीटर दूर तक भाला फेंककर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
जानें कब, कहां देख सकते हैं फाइनल का लाइव टेलीकास्ट :-

इस समय वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 टोक्यो में खेली जा रही है। इसका फाइनल मैच 19 सितंबर को टोक्यो के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं भारत के समयानुसार इस फाइनल का आगाज दोपहर 3 बजे से होगा। इसके अलावा इस वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 फाइनल को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोहॉस्टार पर भी देख सकते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

