World Athletics Championships 2025 Full Indian Squad, Schedule and Live Streaming Details: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारतीय खिलाड़ियों का दमखम देखने को मिलेगा। 13 से 21 सितंबर के बीच जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाली इस प्रतियोगिता में भारत के 19 खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे हैं। इनमें 14 पुरुष और 5 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। भारत के लिए सबसे बड़ी उम्मीद नीरज चोपड़ा से होगी, जो मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन हैं और एक बार फिर से गोल्ड मेडल जीतने के इरादे से ट्रैक पर उतरेंगे।
भारतीय स्क्वॉड में शामिल हैं 19 खिलाड़ी
भारतीय स्क्वॉड में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में बेहतरीन खिलाड़ी चुने गए हैं। पुरुष वर्ग में नीरज चोपड़ा के अलावा तीन और भाला फेंक खिलाड़ी होंगे। सचिन यादव, यश वीर सिंह और रोहित यादव भी अलग-अलग जैवलिन थ्रो इवेंट में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा, गुलवीर सिंह 5000 मीटर और 10000 मीटर रेस में भाग लेंगे। प्रवीण चित्रवल और अब्दुल्ला अबूबकर ट्रिपल जंप में उतरेंगे, जबकि मुरली श्रीशंकर लॉन्ग जंप में, सर्वेश कुशारे हाई जंप में और तेजस शिर्से 110 मीटर हर्डल्स में चुनौती देंगे।
महिला खिलाड़ियों में भाला फेंक में अन्नू रानी, 3000 मीटर स्टीपलचेज में पारुल चौधरी और अंकिता, 800 और 1500 मीटर में पूजा तथा 35 किलोमीटर रेस वॉक में प्रियंका गोस्वामी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारतीय खिलाड़ियों का पूरा शेड्यूल
13 सितंबर
सुबह 4:00 बजे – पुरुषों की 35 किमी रेस वॉक – राम बाबू, संदीप कुमार
सुबह 4:00 बजे – महिलाओं की 35 किमी रेस वॉक – प्रियंका गोस्वामी
शाम 4:30 बजे – महिलाओं की 1500 मीटर, हीट 2 – पूजा
14 सितंबर
दोपहर 3:10 बजे – पुरुषों की हाई जंप, क्वालिफिकेशन – सर्वेश कुशारे
शाम 5:37 बजे – महिलाओं की 1500 मीटर, सेमीफाइनल – पूजा (क्वालीफिकेशन पर निर्भर)
शाम 6:00 बजे – पुरुषों की 10,000 मीटर – गुलवीर सिंह
15 सितंबर
सुबह 7:00 बजे – महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज, हीट्स – पारुल चौधरी, अंकिता
शाम 4:10 बजे – पुरुषों की लंबी कूद, क्वालिफिकेशन – मुरली श्रीशंकर
शाम 4:53 बजे – पुरुषों की 110 मीटर हर्डल्स, हीट्स – तेजस शिर्से
16 सितंबर
शाम 5:06 बजे – पुरुषों की हाई जंप – सर्वेश कुशारे (क्वालीफिकेशन पर निर्भर)
शाम 5:10 बजे – पुरुषों की 110 मीटर हर्डल्स, सेमीफाइनल – तेजस शिर्से (क्वालीफिकेशन पर निर्भर)
शाम 6:35 बजे – महिलाओं की 1500 मीटर, फाइनल – पूजा (क्वालीफिकेशन पर निर्भर)
शाम 6:50 बजे – पुरुषों की 110 मीटर हर्डल्स, फाइनल – तेजस शिर्से (क्वालीफिकेशन पर निर्भर)
17 सितंबर
दोपहर 3:40 बजे – पुरुषों की भाला फेंक, ग्रुप A – नीरज चोपड़ा, सचिन यादव, रोहित यादव, यश वीर सिंह
शाम 4:45 बजे – पुरुषों की 200 मीटर, हीट्स – अनीमेश कुजुर
शाम 5:15 बजे – पुरुषों की भाला फेंक, ग्रुप B – नीरज चोपड़ा, सचिन यादव, रोहित यादव, यश वीर सिंह
शाम 5:19 बजे – पुरुषों की लंबी कूद, फाइनल – मुरली श्रीशंकर (क्वालीफिकेशन पर निर्भर)
शाम 6:27 बजे – महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज, फाइनल – पारुल चौधरी, अंकिता (क्वालीफिकेशन पर निर्भर)
18 सितंबर
दोपहर 3:53 बजे – पुरुषों की भाला फेंक, फाइनल – नीरज चोपड़ा, सचिन यादव, रोहित यादव, यश वीर सिंह (क्वालीफिकेशन पर निर्भर)
शाम 4:28 बजे – महिलाओं की 800 मीटर, हीट्स – पूजा
शाम 5:32 बजे – पुरुषों की 200 मीटर, सेमीफाइनल – अनीमेश कुजुर (क्वालीफिकेशन पर निर्भर)
19 सितंबर
शाम 4:00 बजे – महिलाओं की भाला फेंक, क्वालिफिकेशन ग्रुप A – अन्नू रानी
शाम 4:30 बजे – पुरुषों की 5000 मीटर, हीट्स – गुलवीर सिंह
शाम 5:13 बजे – महिलाओं की 800 मीटर, सेमीफाइनल – पूजा (क्वालीफिकेशन पर निर्भर)
शाम 5:30 बजे – महिलाओं की भाला फेंक, क्वालिफिकेशन ग्रुप B – अन्नू रानी
शाम 6:36 बजे – पुरुषों की 200 मीटर, फाइनल – अनीमेश कुजुर (क्वालीफिकेशन पर निर्भर)
20 सितंबर
सुबह 6:20 बजे – पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक, फाइनल – सर्विन सेबस्टियन
शाम 5:35 बजे – महिलाओं की भाला फेंक, फाइनल – अन्नू रानी (क्वालीफिकेशन पर निर्भर)
21 सितंबर
शाम 4:05 बजे – महिलाओं की 800 मीटर, फाइनल – पूजा (क्वालीफिकेशन पर निर्भर)
शाम 4:17 बजे – पुरुषों की 5000 मीटर, फाइनल – गुलवीर सिंह (क्वालीफिकेशन पर निर्भर)
भारत की कुछ प्रमुख खिलाड़ियों से होंगी मेडल की उम्मीदें
भारत की सबसे बड़ी उम्मीद नीरज चोपड़ा से रहेगी, जिन्होंने पिछले साल शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिन का खिताब जीता था। इसके अलावा अन्नू रानी महिला भाला फेंक में अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं। मुरली श्रीशंकर लंबी कूद में लगातार अच्छा फॉर्म दिखा रहे हैं और उनसे भी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद है।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 की लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग कहाँ देखें?
भारत में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन और PC यूजर जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर इसके मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
नतीजों पर रहेंगी सबकी निगाहें
इस बार भारतीय खिलाड़ियों से ऐतिहासिक प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। 19 खिलाड़ियों की यह टीम कई इवेंट्स में मेडल की दावेदारी पेश कर सकती है। टोक्यो में होने वाली यह प्रतियोगिता भारतीय एथलेटिक्स के लिए नई ऊंचाइयों का रास्ता खोल सकती है। ऐसे में भारतीय फैंस की नजरें अपने खिलाड़ियों पर टिकी होंगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

