World Chess Championship: विश्व खिताब के सबसे युवा चैलेंजर भारत के डी गुकेश ने बेहतर स्थिति में होने के बावजूद विश्व शतरंज चैंपियनशिप (World Chess Championship) की सातवीं बाजी में गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन से लगातार चौथा ड्रॉ खेला है। इस बार विश्व चैंपियनशिप (World Chess Championship) खिताब के लिए चीन के डिंग लिरेन को कड़ी टक्कर दे रहे भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सातवीं बाजी में सफेद मोहरों से खेलने के बावजूद जीत हासिल नहीं कर पाए।
तभी तो अब विश्व शतरंज चैंपियनशिप (World Chess Championship) की सातवीं बाजी भी इन दोनों के बीच ड्रा रही है। इसके अलावा अब इस विश्व शतरंज चैंपियनशिप में 14 दौर के फाइनल का आधा चरण समाप्त हो गया है। इसके साथ अब यह दोनों खिलाड़ी 3.5-3.5 अंकों की बराबरी पर हैं। वहीं इस विश्व शतरंज चैंपियनशिप की सातवीं बाजी 72 चालों तक चली है।
इसके अलावा यह फाइनल मुकाबले की अब तक की सबसे लंबी बाजी भी रही है। इसके अलावा इस सातवीं बजी में भारत के डी गुकेश अच्छी स्थिति में होने के बावजूद जीत हासिल नहीं कर पाए। वहीं इसके अलावा चीन के डिंग लिरेन ने दमदार खेल दिखाते हुए बजी को ड्रा करवा दिया। इसके अलावा इस सातवीं बाजी में डी गुकेश अंत तक एक पॉन की बढ़त पर थे।
World Chess Championship लिरेन की गलती का फायदा नहीं उठा सके गुकेश :-
इस सातवीं बजी में 40वीं चाल के लिए लिरेन के पास सिर्फ सात सेकेंड बचे थे। इसके अलावा इस दौरान लिरेन ने बहुत भारी गलती भी कर दी थी। तभी तो हंगरी की ग्रैंडमास्टर सुजान पोल्गर ने कहा कि लिरेन की यह भारी गलती है। इसके अलावा इस (World Chess Championship) सातवीं बाजी में अब गुकेश जीत की स्थिति में आ गए हैं।
लेकिन तभी गुकेश जीत की दिशा में कदम बढ़ाने की बजाय अपने बिशप (ऊंट) को पीछे ले आए थे। वहीं इसके अलावा चीन के डिंग लिरेन पूरे मुकाबले में अच्छी स्थिति में नहीं आए। इसके अलावा उन्होंने (World Chess Championship) अंतिम गेम में जबरदस्त रक्षण का परिचय दिया। तभी तो एक समय भारत के डी गुकेश भी समय के दबाव में फंस गए थे।
क्यूंकि उन्होंने अपनी 56वीं चाल तब चली जब घड़ी में सिर्फ दो सेकेंड बाकी रह गए थे। इसके अलावा इस मुकाबले के अंत तक गुकेश एक पैदल की बढ़त पर रहे थे। लेकिन फिर भी वह इस मुकाबले में इसका फायदा नहीं उठा पाए।
5 घंटे 20 मिनट तक चली सातवें दौर की बाजी :-
भारत और चीन के ग्रैंड मास्टरों के बीच सातवें दौर की बाजी पांच घंटे और 20 मिनट तक चली। इसके अलावा (World Chess Championship) इन दोनों के बीच छठी बाजी भी चार घंटे से अधिक समय तक 46 चाल तक चली थी। इसके अलावा इस बाजी के मध्य गेम के दौरान पोजीशन और समय के लिहाज से गुकेश भारी बढ़त पर थे।
इसके अलावा एक समय तो ऐसा लगा कि लिरेन फिर समय के आधार पर बाजी गंवा बैठेंगे। क्यूंकि उनको एक समय 16 मिनट में 15 चालें चलनी थीं। तभी तो एक समय 40वीं चाल में उनके पास हार से बचने के लिए सिर्फ सात सेकेंड ही बचे थे। इसके अलावा तीसरी बाजी में भी लिरेन को समय के आधार पर हार मिली थी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।