World Junior Chess Championship: 18 साल की दिव्या देशमुख ने अंडर-20 विश्व जूनियर चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। दिव्या देशमुख नागपुर की रहने वाली है। उन्होंने विश्व जूनियर चैंपियनशिप में 11 अंकों में से 10 अंक हासिल किए। इस टूर्नामेंट में दिव्या एक भी मुकाबला नहीं हारी। उन्होंने इस चैंपियनशिप के 11 मुकाबलों में से 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की और दो मुकाबले उनके ड्रा रहे। वीरवार को खेले गए 11वें दौर में दिव्या देशमुख ने बुल्गारिया की बेलोस्लावा क्रास्तेवा को सफेद मोहरों से खेलते हुए हराया।

World Junior Chess Championship एशियाई जूनियर चैंपियन भी हैं दिव्या देशमुख :-
World Junior Chess Championship इस समय दिव्या देशमुख की 2456 की ईएलओ रेटिंग है। इस समय दिव्या देशमुख एशियाई जूनियर चैंपियन भी हैं। वहीं इस बार उन्होंने लगातार दूसरी खिताबी जीत हासिल की है। इससे पहले दिव्या ने पिछले महीने ही शारजाह चैलेंजर्स का खिताब जीता था। विश्व जूनियर चेस चैंपियनशिप में अर्मेनिया की मरियम मकर्चयन ने टोटल 9.5 अंक हासिल किए और वह इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही।

World Junior Chess Championship में अजरबैजान की अयान अल्लाहवारदिएवा ने टोटल 8.5 अंक हासिल किए। वह इस प्रतियोगिता में तीसरे पायदान पर रहीं। इस चैंपियनशिप के 10वें दौर के मुकाबले में दिव्या देशमुख ने अपने ही देश की चेस खिलाड़ी साची जैन को केवल 26 चालों में ही हरा दिया। और अपने खिताब की जीत को लेकर अपनी उम्मीदों को काफी मजबूत कर लिया।
World Junior Chess Championship 14 साल की शुभि गुप्ता रहीं चौथे स्थान पर :-
World Junior Chess Championship अंडर 19 नेशनल चैंपियन और फिडे मास्टर 14 साल की शुभि गुप्ता ने विश्व जूनियर चेस चैंपियनशिप में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान करते हुए चौथा स्थान हासिल किया। इस चैंपियनशिप में शुभि गुप्ता ने कुल 8 अंक हासिल किए। इस समय शुभि गुप्ता की ईएलओ रेटिंग महज 1943 की है।

World Junior Chess Championship इस विश्व जूनियर चेस चैंपियनशिप में भारत की रक्षिता रवि ने टोटल 7.5 अंक हासिल किए। वहीं इस विश्व जूनियर चैंपियनशिप में रक्षिता रवि पांचवें स्थान पर रहीं । जूनियर वर्ग में दिव्या देशमुख का यह टोटल आठवां खिताब है। दिव्या देशमुख साल 2022 में नेशनल चैंपियन भी रह चुकी है। वहीं दिव्या देशमुख ने साल 2022 के चेस ओलंपियाड में व्यक्तिगत कांस्य पदक भी जीता था। वहीं साल 2023 में दिव्या देशमुख अंतरराष्ट्रीय मास्टर और साल 2021 में महिला ग्रैंड मास्टर भी बन चुकी है।
ये भी पढ़ें: अर्जेंटीना के फैंस के लिए बुरी खबर, पेरिस ओलंपिक में नहीं खेलेंगे स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी