Wednesday, July 23

दुबई में आयोजित केरल की कोचीन यूनिवर्सिटी बीटेक एलुमिनी एसोसिएशन (CUBAA) के एक कार्यक्रम के दौरान शाहिद अफरीदी की मौजूदगी का वीडियो वायरल होने के बाद भारत में सोशल मीडिया पर भारी विरोध देखने को मिला। इस वीडियो में उन्हें गर्मजोशी से स्वागत करते और ‘बूम बूम’ के नारे लगते हुए देखा गया, जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

शाहिद अफरीदी ने केरल और वहां के खानपान की की तारीफ

वीडियो में शाहिद अफरीदी वहां मौजूद को संबोधित करते दिखे और उन्होंने केरल की संस्कृति और खान-पान की तारीफ की। हालांकि, जिस वक्त यह वीडियो सामने आया, उससे कुछ ही दिन पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। इस वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया था।

यहाँ देखें वीडियो:

 

सोशल मीडिया पर आलोचना, आयोजकों पर उठे सवाल

घटना के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कार्यक्रम के आयोजकों को आड़े हाथों लिया। आलोचकों ने कहा कि ऐसे समय में पाकिस्तान के किसी क्रिकेटर को मंच देने का कोई औचित्य नहीं था, खासकर तब जब अफरीदी भारत और भारतीय सेना के खिलाफ विवादित बयान दे चुके हैं।

CUBAA ने दी सफाई, कहा – अफरीदी को नहीं बुलाया गया था

विवाद बढ़ने के बाद CUBAA के पदाधिकारियों ने इंस्टाग्राम पर एक माफीनामा जारी किया। उन्होंने कहा कि शाहिद अफरीदी और कुछ अन्य क्रिकेटर उस कार्यक्रम में बिना किसी सूचना के पहुंचे थे। आयोजकों ने साफ किया कि उन्होंने पाकिस्तान असोसिएशन दुबई (PAD) को एक डांस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए पहले से बुक कर रखा था और कार्यक्रम के आयोजन की तारीख से पहले भारत-पाक तनाव में कुछ राहत आ चुकी थी।

“शाहिद अफरीदी की एंट्री बिना बुलावे और बिना पूर्व योजना के हुई”

CUBAA ने यह भी कहा कि अफरीदी उसी दिन उसी वेन्यू पर हो रहे एक अन्य कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे। जब केरल कम्युनिटी का कार्यक्रम खत्म हो रहा था, तब अफरीदी और कुछ अन्य लोग वहां पहुंचे। आयोजकों के मुताबिक, न तो उनकी टीम ने इन्हें आमंत्रित किया था और न ही कार्यक्रम की किसी भी सूची में उनका नाम था।

आयोजकों ने जताया खेद

माफीनामे में आगे कहा गया, “हम इस अप्रत्याशित स्थिति से कार्यक्रम में आए अतिथियों, प्रतिभागियों और समर्थकों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं। किसी को ठेस पहुंचाना हमारा उद्देश्य नहीं था, और हम इस घटना से आहत सभी लोगों से दिल से माफी मांगते हैं।”

इस पूरे विवाद ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों की संवेदनशीलता को समझते हुए किसी भी सार्वजनिक मंच पर उपस्थिति और बयानबाजी को लेकर आयोजनों में अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version