दुबई में आयोजित केरल की कोचीन यूनिवर्सिटी बीटेक एलुमिनी एसोसिएशन (CUBAA) के एक कार्यक्रम के दौरान शाहिद अफरीदी की मौजूदगी का वीडियो वायरल होने के बाद भारत में सोशल मीडिया पर भारी विरोध देखने को मिला। इस वीडियो में उन्हें गर्मजोशी से स्वागत करते और ‘बूम बूम’ के नारे लगते हुए देखा गया, जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
शाहिद अफरीदी ने केरल और वहां के खानपान की की तारीफ
वीडियो में शाहिद अफरीदी वहां मौजूद को संबोधित करते दिखे और उन्होंने केरल की संस्कृति और खान-पान की तारीफ की। हालांकि, जिस वक्त यह वीडियो सामने आया, उससे कुछ ही दिन पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। इस वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया था।
यहाँ देखें वीडियो:
SHAME ON
Shahid Afridi Welcomed By Kerala Community In Dubai He Had Spewed Venom Against India After Operation Sindoor#ShahidAfridi #WelcomedByKeralaCommunity #Dubai #OperationSindoor pic.twitter.com/z4aZWIZhsy— Diksha singh (@DikshaSingh7522) May 31, 2025
सोशल मीडिया पर आलोचना, आयोजकों पर उठे सवाल
घटना के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कार्यक्रम के आयोजकों को आड़े हाथों लिया। आलोचकों ने कहा कि ऐसे समय में पाकिस्तान के किसी क्रिकेटर को मंच देने का कोई औचित्य नहीं था, खासकर तब जब अफरीदी भारत और भारतीय सेना के खिलाफ विवादित बयान दे चुके हैं।
CUBAA ने दी सफाई, कहा – अफरीदी को नहीं बुलाया गया था
विवाद बढ़ने के बाद CUBAA के पदाधिकारियों ने इंस्टाग्राम पर एक माफीनामा जारी किया। उन्होंने कहा कि शाहिद अफरीदी और कुछ अन्य क्रिकेटर उस कार्यक्रम में बिना किसी सूचना के पहुंचे थे। आयोजकों ने साफ किया कि उन्होंने पाकिस्तान असोसिएशन दुबई (PAD) को एक डांस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए पहले से बुक कर रखा था और कार्यक्रम के आयोजन की तारीख से पहले भारत-पाक तनाव में कुछ राहत आ चुकी थी।
“शाहिद अफरीदी की एंट्री बिना बुलावे और बिना पूर्व योजना के हुई”
CUBAA ने यह भी कहा कि अफरीदी उसी दिन उसी वेन्यू पर हो रहे एक अन्य कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे। जब केरल कम्युनिटी का कार्यक्रम खत्म हो रहा था, तब अफरीदी और कुछ अन्य लोग वहां पहुंचे। आयोजकों के मुताबिक, न तो उनकी टीम ने इन्हें आमंत्रित किया था और न ही कार्यक्रम की किसी भी सूची में उनका नाम था।
आयोजकों ने जताया खेद
माफीनामे में आगे कहा गया, “हम इस अप्रत्याशित स्थिति से कार्यक्रम में आए अतिथियों, प्रतिभागियों और समर्थकों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं। किसी को ठेस पहुंचाना हमारा उद्देश्य नहीं था, और हम इस घटना से आहत सभी लोगों से दिल से माफी मांगते हैं।”
इस पूरे विवाद ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों की संवेदनशीलता को समझते हुए किसी भी सार्वजनिक मंच पर उपस्थिति और बयानबाजी को लेकर आयोजनों में अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।
इस समय जब पूरा देश पहलगाम में शहीद हुए हमारे भाइयों और ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों के दुख में डूबा है… उसी समय CUSAT एलुमनी एसोसिएशन दुबई ने Shahid Afridi को आमंत्रित किया है — वही अफरीदी जो हमेशा हमारे देश और हमारे सैनिकों के खिलाफ ज़हर उगलता है। कितनी शर्म की बात है!!! pic.twitter.com/BSldXrf15C
— Anuj Yadav (@anujyadavv08) May 31, 2025
Yes CUBAA didn’t invite Shahid Afridi. They only gave the bigot a platform to profess his (disgusting) love for Kerala. And cheered for him, applauded him — a person who abused our army & country. And by the looks of it, they even presented him WITH A GIFT! https://t.co/X4qRtoX5fu
— Dhanya 🇮🇳 (@DeedeeDodo47) May 31, 2025
Your claim that Kerala community in UAE welcomed Shahid Afridi is FALSE
CUBAA has already clarified that those cricketers made an unannounced and unsolicited appearance at their event because it was at the same venue where Guinness World Record for Largest UAE Flag was held👇🏻 https://t.co/43y90ANUht pic.twitter.com/WQKK1zvsP4
— Aravind Varier (@VarierAravind) May 31, 2025
Why on earth are Indians hosting Pakistani cricketers Shahid Afridi & Umar Gul at a UAE Kerala community event? This is bizarre. Pahalgam Terror Attack isn’t enough to shake their conscience? A native of Edappally, Kerala named N. Ramachandran was a victim at Pahalgam. Tone Deaf? pic.twitter.com/4zu2ibaWU0
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 30, 2025
While our Army avenged Pahalgam, CONGRESS -backed NRKs in the UAE were openly celebrating Pakistan with Shahid Afridi and Umar Gul! 🇵🇰🤝🇮🇳
🔴 CUSAT UAE Alumni (CUBAA) & AKCAF UAE invited Pak Army poster boys Afridi & Umar Gul to an event backed by the Pakistan Embassy, right… pic.twitter.com/5KJsRyXdOf
— महारथी-മഹാരഥി (@MahaRathii) May 30, 2025
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।