Browsing: 17-year-old female archer Sheetal Devi of India is currently the world’s number 1 player in the compound open women’s category

Sheetal Devi: इस बार पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के कुल 84 एथलीट मेडल के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं इस बार भारत की तरफ से तीरंदाज शीतल देवी भी इन खेलों में भाग लेने वाली है। इसके अलावा भारत की यह 17 वर्षीय महिला तीरंदाज शीतल देवी इस समय कम्पाउंड ओपन महिला वर्ग में वर्ल्ड की नंबर 1 खिलाड़ी हैं।