रविवार को फ्लाईवेट केटेगरी में जैसे ही का मुकाबला शुरू हुआ अंगद बिष्ट ने विरोधी पर ताबड़तोड़ पंच बरसाना शुरू कर दिया। इस खबर के आने के बाद उत्तराखंड में खुशी का माहौल है। अगंद बिष्ट ने जब तक विरोधी खिलाड़ी कुछ समझ पाता तब तक तो अंगद ने अपनी फुर्ती और अपने खतरनाक तेवर से घायल कर दिया। इसे देखते हुए मैच रेफरी ने टेक्निकल नॉकआउट (TKO) के नियम से फैसला अंगद के पक्ष में दे दिया।