Wimbledon Prize Money: इस टूर्नामेंट की प्राइज़ मनी के बारें में जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को उतने पैसे नही मिले होंगे जितने विम्बल्डन जीतने के बाद एक सिंगल प्लेयर को दिया जाएगा।
Wimbledon : इस बार विंबलडन में महिला सिंगल्स के वर्ग में पिछले साल की चैंपियन मार्केटा वोंद्रोसोवा को इस साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम में गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जेसिका बोउजास मानेरिओ ने उनको सीधे सेटों में 4-6, 2-6 से हराकर बाहर कर दिया।