UPT20 League: यूपी टी20 क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन का आगाज 25 अगस्त से हो गया है। इस सीजन के उद्घाटन मैच में मेरठ मेवरिक्स और काशी रुद्रास की टीमें आमने – सामने थी। इस उद्घाटन मुकाबले में काशी रुद्रास के 101 रन के लक्ष्य को मेरठ मेवरिक्स की टीम ने केवल तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।