US Open 2024: डिफेंडिंग चैंपियन कोको गॉफ यूएस ओपन 2024 से हार कर बाहर हो गई है। 20 साल की इस अमेरिकन खिलाड़ी को उन्हीं की हमवतन एमा नवारो ने सीधे 6-3, 4-6, 6-3 से हराया।
US Open 2024: भारत के सुमित नागल यूएस ओपन 2024 के पहले दौर में हार कर ही बाहर हो गए है। इस मुकाबले में उन्होंने शुरू में कई गलतियां की जिनका आखिर में उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा। इस मुकाबले में ग्रिक्सपुर से खेलते हुए सुमित नागल 1-6, 3-6, 6-7(8) से हार गए।