Wimbledon 2024 : जापान की नाओमी ओसाका ने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में खलते हुए अब छह साल में पहली जीत दर्ज की। जापानी खिलाड़ी आसोका ने सोमवार देर रात हुए कड़े मुकाबले में फ्रांस की डियाने पैरी को एक घंटे 32 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 1-6, 6-4 से पराजित किया।