Browsing: FIH Rising Star of the Year (Player Under-23)

FIH Hockey Awards: इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा 10 गोल किए थे। इस बार वह ओलंपिक में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी भी थे। लेकिन इस बार पुरस्कार की दौड़ में हरमनप्रीत के अलावा थिएरी ब्रिंकमैन (नीदरलैंड), जोएप डी मोल (नीदरलैंड), हेंस मुलर (जर्मनी) और जैच वालेस (इंग्लैंड) शामिल हैं।