Browsing: head coach of the Indian football team

Intercontinental cup 2024: भारत और सीरिया के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल कप का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में सीरिया ने भारत को 3-0 से हराकर पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीत लिया है। इसके अलावा पहली बार ही सीरिया की टीम ने भारत में कोई खिताब जीता है।

भारतीय फुटबॉल टीम स्पेनिश कोच मनोलो मार्केज़ के नेतृत्व में एक नए युग की शुरुआत करने जा रही है

Indian Football Coach Igor Stimac: भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के हेड कोच इगोर स्टिमक का 2019 में शुरू हुआ कार्यकाल पांच साल के बाद अब समाप्त हो गया। एआईएफएफ ने टीम इंडिया के फीफा वर्ल्ड कप 2026 के क्वालीफायर से बाहर होने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम के हेड इगोर स्टिमाक को पद से हटा दिया है।