Browsing: international football

Copa America 2024: कोपा अमेरिका 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने कनाडा को 2-0 से हरा दिया है। इसी के साथ ही अब अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अर्जेंटीना बनाम कनाडा मैच के 22वें मिनट में जूलियन अल्वारेज़ ने अर्जेंटीना के लिए पहला गोल किया।

QAT vs IND: भारत और कतर के बीच दोहा के जसीम बिन हमद स्टेडियम में 2026 फीफा विश्व कप का क्वालीफायर मुकाबला खेला जा रहा था। इस मुकाबले में विवादित गोल के चलते भारत इस मैच को कतर से 2-1 से हार गया। इस मैच को हारने के बाद अब भारत 2026 फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर हो गया है।