Browsing: Sheetal Devi is the only female archer in the world who competes internationally only with her feet without the use of her hands

Sheetal Devi: इस बार पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के कुल 84 एथलीट मेडल के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं इस बार भारत की तरफ से तीरंदाज शीतल देवी भी इन खेलों में भाग लेने वाली है। इसके अलावा भारत की यह 17 वर्षीय महिला तीरंदाज शीतल देवी इस समय कम्पाउंड ओपन महिला वर्ग में वर्ल्ड की नंबर 1 खिलाड़ी हैं।