Browsing: Sih Pei Shen and Hung En Ju

Malvika Bansod: चीन ओपन सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में भारत की मालविका बंसोड़ ने पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को हरा दिया है। इस मुकाबले को मालविका ने सिर्फ 46 मिनट में 26-24, 21-19 से जीत लिया है। इसके बाद वह अगले दौर में क्रिस्टी गिल्मोर से भिड़ेंगी। जबकि अन्य भारतीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा।