Browsing: Today is Ganguly’s 52nd birthday

Sourav Ganguly Birthday: भारतीय टीम आज जिस मुकाम पर है उसका काफी हद तक श्रेय भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को जाता है। गांगुली का आज 52वां जन्मदिन है। सौरव गांगुली ने अपने करियर में कई शानदार पारियां खेली है। गांगुली के करियर में तीन साल ऐसे भी रहे है जिसने दादा के नाम से मशहूर गांगुली को विश्व क्रिकेट में स्थापित कर दिया और उन्हें टीम इंडिया का अगला कप्तान बना दिया।