US Open 2024 : यूएस ओपन 2024 के फाइनल में बेलारूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने अमेरिका की जेसिका पेगुला को हराकर खिताब को अपने नाम कर लिया है। आर्यना सबालेंका का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब भी है।
US Open 2024: रोहन बोपन्ना और एल्डिला सुत्जियादी की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने एक घंटे और 33 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मैच में एबडेन और क्रेजसिकोवा की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 7-6(4) 2-6 10-7 से हराते हुए जीत दर्ज की है।