US Open 2024: विश्व नंबर तीन स्पेन के कार्लोस अल्काराज यूएस ओपन 2024 के पुरुष एकल के दूसरे राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें विश्व रैंकिंग में 74वें स्थान पर काबिज बोटिक वान डी जैंडस्कल्प ने दो घंटे 19 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 6-1, 7-5, 6-4 से हरा दिया।