Wimbledon: स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने कैमरून नोरी को 6-2, 6-3, 6-3 से हराकर विंबलडन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अपने इस क्वार्टर फाइनल मैच को एक घंटे 39 मिनट में खत्म करने के बाद अल्काराज ने कोर्ट पर दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, “विंबलडन में एक और सेमीफाइनल खेलना बेहद खास है।”
विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंचे अल्काराज :-
दो बार के मौजूदा चैंपियन कार्लोस अल्काराज ने कैमरून नोरी को 6-2, 6-3, 6-3 से हराकर विंबलडन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके चलते हुए उन्होंने अपनी जीत की लय को 23 मैचों तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा वह विंबलडन के इतिहास में तीन बार पुरुष एकल सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले दूसरे स्पेनिश खिलाड़ी बन गए हैं।

क्यूंकि उनसे पहले इस कारनामे को स्पेन के महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने किया था। इस मैच में सेंटर कोर्ट पर नॉरी द्वारा मैच की शुरुआत में अपनी सर्विस बरकरार रखने के बाद अल्काराज ने बाएं हाथ के ब्रिटिश खिलाड़ी के खिलाफ अगले पांच गेम जीतकर मैच पर कब्जा कर लिया। इसके अलावा अल्काराज ने नॉरी को मैच में कभी भी हावी नहीं होने दिया।

इस दौरान उनको केवल पांच ब्रेक पॉइंट मिले और उन्होंने सभी बचा लिए। इस मैच में उन्होंने 39 विनर और 13 ऐस के साथ 26 अनफोर्स्ड एरर भी किए। अपने इस क्वार्टर फाइनल मैच को एक घंटे 39 मिनट में खत्म करने के बाद अल्काराज ने कोर्ट पर दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, “विंबलडन में एक और सेमीफाइनल खेलना बेहद खास है।” इसके बाद अब उनको फाइनल में जगह बनाने के लिए पांचवें नंबर के टेलर फ्रिट्ज से मैच खेलना है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।