Tuesday, August 19

Google News Sports Digest Hindi

Australian Open: मेलबर्न पार्क में 3 घंटे और 8 मिनट तक चले मुकाबले में मेदवेदेव ने थाइलैंड के समरेज को 6-2, 4-6, 3-6, 6-1, 6-2 से हराकर (दूसरे दौर में जगह पक्की की। रूस के दिग्गज खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के अपने पहले ही मुकाबले में बाहर होने की कगार पर आ गए थे।

लेकिन फिर इसके बाद उन्होंने (Australian Open) विश्व रैंकिंग में 418वें स्थान पर मौजूद कासिडित समरेज के खिलाफ आखिरकार संघर्षूर्ण जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की। इस बार वह मैच तो जीत गए लेकिन अपनी भावनाओं को मैच में काबू में नहीं रख सके। इस बीच उन्होंने नेट से लगे एक छोटे टेलीविजन कैमरे पर रैकेट से वार कर दिया।

Wimbledon 2024: विंबलडन से बाहर हुए वर्ल्ड नंबर एक यानिक सिनर, अल्कारेज ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
image source via getty images

इस बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) में पांचवी वरीयता प्राप्त रूस के मेदवेदेव पांच सेट तक चले इस मुकाबले को 6-2, 4-6, 3-6, 6-1,6-2 से जीतने में सफल रहे। इस मुकाबले में वह हालांकि तीसरे सेट को गंवाने के बाद मैच में 1-2 से पीछे होने के बाद अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके थे। तब उन्होंने अपने रैकेट से कैमरे पर प्रहार कर दिया।

इस बार वाइल्ड कार्ड से (Australian Open) टूर्नामेंट में जगह बनाने वाले थाईलैंड के समरेज का यह किसी ग्रैंडस्लैम का पहला मैच ही था। तभी तो मेदवेदेव ने अंक से चूकने पर गुस्से में रैकेट को नेट पर पांच बार मारा। जिसके चलते हुए वहां लगा छोटा कैमरा टूट गया। तब इसके लिए उन्हें चेयर अंपाायर से चेतावनी भी मिली। वहीं इस मुकाबले में उन्होंने कुल 24 एस लगाए।

इसके अलावा यूएस ओपन 2021 के विजेता और ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के तीन बार के उपविजेता रहे मेदवेदेव ने मैच के बाद मजाकिया लहजे में कहा कि मुझे पता है कि जब मैं अधिक टेनिस खेलता हूं तो मैं बेहतर खेलता हूं। इससे पहले मुझे लगा कि अच्छे शॉट खेलने के बाद भी मैं अंक नहीं बना पा रहा था।

Australian Open मोंफिल्स भी पांच सेटों के संघर्ष में जीते :-

Gael Monfils
image source via getty images

अभी हाल ही में ऑकलैंड क्लासिक का खिताब जीतकर दुनिया के दूसरे सबसे उम्रदराज टूर विजेता बनने वाले फ्रांस के गेल मोंफिल्स ने पांच सेटों के संघर्ष में 30वीं वरीय हमवतन 21 वर्षीय जिओवानी मपेत्सी पेरीकार्ड को हराकर (Australian Open) दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने 7-6, 6-3, 6-7, 6-7 ,6-4 से जीत हासिल की।

टेलर फ्रिट्स पहुंचे दूसरे दौर में :-

इस बार डेनमार्क के होल्गर रूने को भी जीतने के लिए पांच सेटों का सहारा लेना पड़ा। उन्होंने चीन के झांग झिजेन को 4-6, 6-3, 6-4, 3-6, 6-4 से हराया। जबकि चौथी वरीय अमेरिकी टेलर फ्रिट्ज को जीतने में कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने इस बार जेंसन ब्रूक्सबी को 6-2, 6-0, 6-3 से हराया। वहीं महिला वर्ग में आठवीं वरीय अमेरिका की एमा नवारो को जीतने के लिए कोर्ट पर तीन घंटे 20 मिनट बिताने पड़े।

Taylor Fritz
image source via getty images

उन्होंने अपनी साथी पेयटन स्टर्न्स को 6-7, 7-6, 7-5 से हराकर (Australian Open) दूसरे दौर में प्रवेश किया। छठी वरीय कजाखस्तान की एलिना रिबाकीना ने 16 वर्षीय एमर्सन जोंस को 6-1, 6-1 से हराया। 2021 में यूएस ओपन का खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की एमा रादुकानू ने 26वीं वरीय एकतेरीना अलेक्जेंड्रोवा को सीधे सेटों में 7-6, 7-6 से हराया।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version