Friday, August 15

US Open 2025: इस बार टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन 2025 की शुरुआत 24 अगस्त से होने जा रही है। वहीं यह साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट भी है। लेकिन इस टूर्नामेंट ने शुरू होने से पहले ही इतिहास लिख डाला है। अब यूनाइटेड स्टेट्स टेनिस एसोसिएशन ने यूएस ओपन 2025 के प्राइज मनी की घोषणा कर दी है। अबकी बार साल के आखिरी टूर्नामेंट यूएस ओपन 2025 की प्राइज मनी टेनिस इतिहास के किसी भी टूर्नामेंट से ज्यादा कर दी गई है।

यूएस ओपन की प्राइज मनी में हुआ बंपर इजाफा :-

इस बार न्यूयॉर्क में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी 90 मिलियन डॉलर यानी लगभग 788 करोड़ रुपये कर दी गई है। इसके चलते हुए यूनाइटेड स्टेट्स टेनिस एसोसिएशन ने एक बार फिर से टेनिस इतिहास का सबसे बड़ा पुरस्कार देने का फैसला किया है। इसके अलावा पिछले साल हुए यूएस ओपन की कुल प्राइज मनी 75 मिलियन डॉलर थी। लेकिन इस बार इसे 20 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। इसके चलते हुए इस साल पुरुष और महिला एकल के विजेता को 5 मिलियन डॉलर (लगभग 44 करोड़ रुपये) मिलन वाले हैं।

US Open 2025
US Open 2025

क्यूंकि यह साल 2024 में दिए गए 3.6 मिलियन डॉलर से 39% ज्यादा है। जबकि इस बार आईपीएल की विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये मिले थे। इसके बाद अब यह खेल के इतिहास में सबसे बड़ी जीत की राशि होने वाली है। जबकि इस बार फाइनल में पहुंचने वाले, सेमीफाइनल में पहुंचने वाले, क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले और राउंड ऑफ 16 में पहुंचने वाले खिलाड़ियों को भी ज्यादा पैसे मिलेंगे।

US Open 2025
US Open 2025

इस बार यूएस ओपन 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले को 1.26 मिलियन डॉलर (26% अधिक), क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले को 660,000 डॉलर (25% अधिक) और राउंड ऑफ 16 में पहुंचने वाले को 400,000 डॉलर (23% अधिक) पैसे मिलने वाले हैं। वहीं अब यह बदलाव इसलिए किया गया है ताकि शुरुआती दौर में हारने वाले खिलाड़ियों को भी कुछ फायदा हो सके।

US Open 2025
US Open 2025

इसके अलावा इस बार पुरुषों और महिलाओं के डबल्स में भी पुरस्कार राशि बढ़ा दी गई हैं। क्यूंकि डबल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस बार डबल्स की पुरस्कार राशि 23% बढ़ाकर 4.78 मिलियन डॉलर कर दी गई है। जबकि साल 2024 में यह 3.89 मिलियन डॉलर थी। वहीं इस बार यूनाइटेड स्टेट्स टेनिस एसोसिएशन का कहना है कि वह हमेशा खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश करता है। इसके लिए ही उन्होंने इसकी पुरस्कार राशि बढ़ाई है।

यूएस ओपन की प्राइज मनी का पूरा डिटेल :-

पुरुष और महिला सिंगल्स

चैंपियन: $5,000,000
उपविजेता: $2,500,000
सेमीफाइनलिस्ट: $1,260,000
क्वार्टरफाइनलिस्ट: $660,000
राउंड ऑफ 16: $400,000
राउंड ऑफ 32: $237,000
राउंड ऑफ 64: $154,000
राउंड ऑफ 128: $110,000

पुरुष और महिला डबल्स

चैंपियन: $1,000,000
उपविजेता: $500,000
सेमीफाइनलिस्ट: $250,000
क्वार्टरफाइनलिस्ट: $125,000
राउंड ऑफ 16: $75,000
राउंड ऑफ 32: $45,000
राउंड ऑफ 64: $30,000

मिक्स्ड डबल्स

चैंपियन: $1,000,000
उपविजेता: $400,000
सेमीफाइनलिस्ट: $200,000
क्वार्टरफाइनलिस्ट: $100,000
राउंड ऑफ 16: $20,000

पुरुष और महिला सिंगल्स क्वालीफाइंग

राउंड ऑफ 32: $57,200
राउंड ऑफ 64: $41,800
राउंड ऑफ 128: $27,500

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version