Friday, August 15

World Championships: विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप की शुरुआत आगामी 25 अगस्त से होगी। इसके लिए बीते बुधवार को ड्रॉ की घोषणा भी कर दी गई है। इससे पहले लक्ष्य और शी चार मुकाबलों में भिड़े हैं। इनमें चीन के खिलाड़ी ने तीन जीते और एक गंवाया है। लेकिन अब कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य पेरिस ओलंपिक में सेमीफाइनल में हार के बाद से ही अपनी लय को पाने की कोशिश में लगे हैं।

भारतीय खिलाड़ियों को मिला कठिन ड्रॉ :-

Lakshya Sen
Lakshya Sen

आगामी 25 अगस्त से विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप की शुरुआत हो रही है। इसके लिए बीती रात बुधवार को ड्रॉ की घोषणा भी कर दी गई है। इस बार भारतीय खिलाड़ियों को कठिन ड्रा मिला है। इसमें भारत स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन अपने अभियान की शुरुआत दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी चीन के शी युकी के खिलाफ खेलकर करेंगे। वहीं इससे पहले लक्ष्य और शी चार मुकाबलों में भिड़े हैं। इनमें से चीन के खिलाड़ी ने तीन जीते और एक गंवाया था। इसके अलावा अब कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य पेरिस ओलंपिक में सेमीफाइनल में हार के बाद से ही अपनी लय को पाने की कोशिश में लगे हैं।

रैंकिंग में 21वें स्थान पर मौजूद हैं लक्ष्य सेन :-

इसके अलावा विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता अल्मोड़ा के 23 वर्षीय लक्ष्य विश्व रैंकिंग में 21वें स्थान पर खिसक गए हैं। क्यूंकि लक्ष्य मौजूदा सत्र में सिर्फ ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में खेलते हुए केवल क्वार्टर फाइनल तक पहुंच पाए हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी क्षमता की झलक दिखाई थी।

Lakshya Sen
image source via getty images

लेकिन इस सत्र में महत्वपूर्ण मैचों में उन्हें जीत हासिल करने में संघर्ष करना पड़ा था। जबकि पुरुष एकल के एक अन्य कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणय पहले दौर में निचली रैंकिंग वाले फिनलैंड के जोकिम ओल्डोर्फ के खिलाफ अपना मैच खेलेंगे। इसके बाद दुनिया के 34वें नंबर के इस भारतीय खिलाड़ी का दूसरे दौर में सामना विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसन से हो सकता है।

शुरुआती दौर में सिंधू के लिए है आसान मैच :-

इसके अलावा महिला एकल में इस टूर्नामेंट की सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी और पांच बार की पदक विजेता पीवी सिंधू के लिए पहले दौर का मैच अपेक्षाकृत आसान है। इसमें वह अपने अभियान की शुरुआत बुल्गारिया की विश्व की 66वें नंबर की खिलाड़ी कालोयाना नलबांटोवा के खिलाफ मैच खेलकर करने वाली हैं।

PV Sindhu
PV Sindhu

लेकिन इसके बाद पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म के लिए जूझ रही साल 2019 की चैंपियन सिंधू प्री क्वार्टर फाइनल में विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की वांग झी यी से भिड़ सकती हैं। इससे पहले दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंची थी, यह उनका साल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty
Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty

इसके अलावा शीर्ष भारतीय पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को पहले दौर में बाई मिली है। इसके बाद उनका दूसरे दौर में सामना हमवतन हरिहरन अम्साकरुनन और रूबेन कुमार तथा लियू कुआंग हेंग और यांग पो हान की चीनी ताइपे की जोड़ी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होने वाला है। इसके बाद फिर प्री क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी का मैच लियांग वेई केंग और वांग चांग की दुनिया की छठे नंबर की जोड़ी से हो सकता है। क्यूंकि केंग और चांग का भारतीय जोड़ी के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड अभी 6-2 है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version